Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. सैफ अली खान केस में बड़ा अपडेट, कोर्ट ने हमले के आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

सैफ अली खान केस में बड़ा अपडेट, कोर्ट ने हमले के आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में आरोपी शरीफुल शहजाद को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Reported By : Dinesh Mourya, Rajesh Kumar Written By : Rituraj Tripathi Published : Jan 29, 2025 12:29 IST, Updated : Jan 29, 2025 12:49 IST
Saif Ali Khan
Image Source : PTI सैफ अली खान

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में आज का दिन अहम है। इस केस के आरोपी शरीफुल शहजाद को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया है। जहां कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और पुलिस ने आरोपी शरीफुक इस्लाम के फेस रिकग्निशन के लिए सेम्पल FSL भेजा है।

पुलिस ने रिमांड मांगते हुए क्या कहा?

पुलिस ने कहा कि कहां से हथियार खरीदे, वो हमने जांच की है। सारे हथियार रिकवर हुए हैं। गुनाह से पहले रेकी की गई है, वो जांच करनी है। कोई और साथी तो नहीं है, वो जांच करनी है। फेस रिकॉगनिशन करना है। एक टीम बंगाल गयी हुई है।

कब हुआ था हमला?

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की आधी रात को हमला हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने चोरी के इरादे से उनके घर में घुसकर उनपर चाकू से हमला किया था। इस हमले में अभिनेता सैफ अली खान को कई गंभीर चोटें आई। अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

हुआ क्या था?

एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी को कोर्ट में पेश करने से पहले मुंबई पुलिस की टीम ने सैफ अली खान का बयान दर्ज किया। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान का बयान बांद्रा पुलिस की टीम ने दर्ज किया। बता दें कि पुलिस की टीम ने आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया था। वहीं आरोपी से भी पुलिस की टीम ने पूछताछ की। इस बीच पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उनका बयान दर्ज किया।

इस दौरान सैफ अली खान ने बताया कि जिस वक्त उन्होंने चिल्लाने की आवाज सुनी, तब वह और करीना दोनों 11वें फ्लोर पर बेडरूम के पास थे। जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप का चिल्लाना सुना, तो वह तुरंत दौड़कर अपने बेटे जहांगीर के कमरे के पास पहुंचे। यहां उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति को देखा। उस वक्त जहांगीर भी रो रहा था। सैफ ने उस व्यक्ति को लगभग-लगभग रोक लिया था, लेकिन इसी बीच उसने उन पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने नर्स एरियामा फिलिप पर भी हमला किया था। अस्पताल से वापस लौटने के बाद नर्स ने सैफ को बताया कि आरोपी ने एक करोड़ रुपए मांगे थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement