
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल शहजाद को आज बुधवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले एक चौंकाने वाली घटना घटी। दरअसल, बांद्रा पुलिस जब आरोपी शरीफुल शहजाद को कोर्ट लेकर जा रही थी, तभी वैन बीच सड़क पर बंद हो गई। इसी वैन में आरोपी को लेकर जाया जा रहा था।
पुलिस से वैन नहीं हुई स्टार्ट
इसके बाद सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिसकर्मियों ने वैन को धक्का लगाकर स्टार्ट करने का प्रयास किया, लेकिन वैन स्टार्ट नहीं हुई। काफी प्रयास के बाद भी जब पुलिस वैन स्टार्ट नहीं हुई, तब शरीफुल को एक दूसरे कार में कोर्ट तक लेकर आया गया। इस घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस वैन को धक्का देकर चलाने की कोशिश करती नजर आ रही है।
14 दिनों की न्यायिक हिरासत
बता दें कि सैफ अली खान पर हमला मामले के आरोपी शरीफुल शहजाद को बांद्रा कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मजिस्ट्रेट ने कहा कि जांच पूरी हो चुकी है। अब पुलिस कस्टडी की जरूरत नहीं लगती। अब तक आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस कस्टडी में था।
कोर्ट ने कहा कि जांच में अगर कुछ नया आता है तो नए BNSS कानून के तहत बाद में पुलिस कस्टडी की मांग कर सकते हैं। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी शरीफुल के फेस रिकग्निशन के लिए सैंपल FSL भेजा। आरोपी के पास से हथियार बरामद किया था। उस हथियार को भी FSL भेजा गया है।
कब और कैसे हुआ था हमला?
सैफ अली खान पर 16 जनवरी को तड़के हमला हुआ था। उनके घर में एक अज्ञात शख्स घुस गया था, जिसके साथ सैफ की हाथापाई हुई। इस हाथापाई में सैफ की हाउस हेल्प चोटिल हो गईं। सैफ अली खान पर 6 वार हुए थे। सैफ को दो गहरे जख्म लगे थे। सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास चाकू का एक टुकड़ा घुस गया था। हादसे के बाद सैफ अली खान अस्पताल पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें-
डंपर से टक्कर के बाद बाइक सवार दंपति की दर्दनाक मौत, 20 फीट तक घिसटता रहा पहियों में फंसा शव
अजीबोगरीब मामला, 35 सप्ताह की प्रेग्नेंट महिला के पेट में बच्चा, उस बच्चे के पेट में भी बच्चा