Friday, April 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. सैफ अली खान हमला: आरोपी शरीफुल को ले जा रही वैन अचानक रास्ते में हो गई बंद, फिर जो हुआ... देखें VIDEO

सैफ अली खान हमला: आरोपी शरीफुल को ले जा रही वैन अचानक रास्ते में हो गई बंद, फिर जो हुआ... देखें VIDEO

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को जिस वैन में पुलिस कोर्ट लेकर जा रही थी, वो अचानक रास्ते में बंद हो गई। पुलिस धक्का मारकर वैन को स्टार्ट करने की कोशिश करती नजर आई।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Malaika Imam Published : Jan 29, 2025 13:57 IST, Updated : Jan 29, 2025 14:02 IST
सैफ अली खान पर हमले के आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
सैफ अली खान पर हमले के आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल शहजाद को आज बुधवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले एक चौंकाने वाली घटना घटी। दरअसल, बांद्रा पुलिस जब आरोपी शरीफुल शहजाद को कोर्ट लेकर जा रही थी, तभी वैन बीच सड़क पर बंद हो गई। इसी वैन में आरोपी को लेकर जाया जा रहा था।

पुलिस से वैन नहीं हुई स्टार्ट

इसके बाद सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिसकर्मियों ने वैन को धक्का लगाकर स्टार्ट करने का प्रयास किया, लेकिन वैन स्टार्ट नहीं हुई। काफी प्रयास के बाद भी जब पुलिस वैन स्टार्ट नहीं हुई, तब शरीफुल को एक दूसरे कार में कोर्ट तक लेकर आया गया। इस घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस वैन को धक्का देकर चलाने की कोशिश करती नजर आ रही है।

14 दिनों की न्यायिक हिरासत

बता दें कि सैफ अली खान पर हमला मामले के आरोपी शरीफुल शहजाद को बांद्रा कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मजिस्ट्रेट ने कहा कि जांच पूरी हो चुकी है। अब पुलिस कस्टडी की जरूरत नहीं लगती। अब तक आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस कस्टडी में था।

कोर्ट ने कहा कि जांच में अगर कुछ नया आता है तो नए BNSS कानून के तहत बाद में पुलिस कस्टडी की मांग कर सकते हैं। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी शरीफुल के फेस रिकग्निशन के लिए सैंपल FSL भेजा। आरोपी के पास से हथियार बरामद किया था। उस हथियार को भी  FSL भेजा गया है।

कब और कैसे हुआ था हमला?

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को तड़के हमला हुआ था। उनके घर में एक अज्ञात शख्स घुस गया था, जिसके साथ सैफ की हाथापाई हुई। इस हाथापाई में सैफ की हाउस हेल्प चोटिल हो गईं। सैफ अली खान पर 6 वार हुए थे। सैफ को दो गहरे जख्म लगे थे। सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास चाकू का एक टुकड़ा घुस गया था। हादसे के बाद सैफ अली खान अस्पताल पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें- 

डंपर से टक्कर के बाद बाइक सवार दंपति की दर्दनाक मौत, 20 फीट तक घिसटता रहा पहियों में फंसा शव

अजीबोगरीब मामला, 35 सप्ताह की प्रेग्नेंट महिला के पेट में बच्चा, उस बच्चे के पेट में भी बच्चा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement