Tuesday, February 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. क्या सीसीटीवी में कैद शख्स ही है आरोपी शरीफुल? सैफ पर हुए हमले की फॉरेंसिक रिपोर्ट आई सामने

क्या सीसीटीवी में कैद शख्स ही है आरोपी शरीफुल? सैफ पर हुए हमले की फॉरेंसिक रिपोर्ट आई सामने

सैफ अली खान पर हुए हमले की एक खास रिपोर्ट सामने आई है। मुंबई पुलिस ने आरोपी शरीफुल का फेस रिकॉग्निशन टेस्ट कराया है। इसकी फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आई है।

Reported By : Rajesh Kumar Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jan 31, 2025 11:15 IST, Updated : Jan 31, 2025 11:27 IST
सैफ पर हमला करने वाले आरोपी की फोटो
Image Source : SOCIAL MEDIA सैफ पर हमला करने वाले आरोपी की फोटो

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई पुलिस द्वारा करायी गई फेस रिकॉग्निशन में आरोपी शरीफुल का चेहरा और वारदात के दिन इमारत की सीसीटीवी में कैद तस्वीर मैच कर गई है। सैफ अली खान के हमलावर शरीफुल इस्लाम का फेस रिकॉग्निशन की रिपोर्ट कलीना फॉरेंसिक लैब में तैयार की गई है।

फेस रिकॉग्निशन टेस्ट पॉजिटिव आया

सूत्रों के मुताबिक, फेस रिकॉग्निशन टेस्ट में सैफ अली खान के इमारत में सीढ़ियों से उतरते हुए सीसीटीवी कमरे में शरीफुल की जो तस्वीर कैद हुई थी। उसका मिलान शरीफुल की गिरफ्तारी के बाद ली गई उसकी तस्वीर से फॉरेंसिक में किया गया है। इसमें दोनों तस्वीर मैच हुई है। इस रिपोर्ट से आरोपी शरीफुल का फेस रिकॉग्निशन टेस्ट पॉजिटिव आया है।

सैफ अली खान पर चाकुओं से हमला

बता दें कि एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह उनके बांद्रा स्थित आवास पर डकैती के प्रयास में कई बार चाकू से हमला किया गया। सैफ अली खान को छह चाकू के घावों के साथ पास के ही लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी सर्जरी की गई थी। उनकी रीढ़ के पास से चाकू का एक टुकड़ा भी निकाला गया था। 

बांग्लादेश का रहने वाला है आरोपी

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर 30 वर्षीय शरीफुल इस्लाम को 19 जनवरी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया था। वह बांग्लादेश का रहने वाला है। उसके पिता, जो बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के पदाधिकारी हैं। आरोपी के पिता ने दावा किया कि उनका बेटा निर्दोष है। उसे फंसाया जा रहा है।

सैफ अली खान की बढ़ाई गई सुरक्षा

वहीं, अब आरोपी शरीफुल की शक्ल हमले की रात सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखे गए व्यक्ति से मेल खा गई है। पांच दिन तक इलाज के बाद सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement