Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. जिस रील बनाने की कला से हुई मशहूर उसी ने ली जान, शूटिंग के दौरान 300 फीट गहरी खाई में गिरी ट्रैवल इन्फ्लुएंसर

जिस रील बनाने की कला से हुई मशहूर उसी ने ली जान, शूटिंग के दौरान 300 फीट गहरी खाई में गिरी ट्रैवल इन्फ्लुएंसर

अन्वी कामदार कुंभे झरने में शूटिंग के लिए गई थी। इसी दौरान हुई दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। अन्वी कामदार का पैर अचानक फिसल गया और 300 फीट गहरी खाई में गिर गई।

Reported By : Saket Rai Edited By : Malaika Imam Updated on: July 18, 2024 8:09 IST
अन्वी कामदार- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अन्वी कामदार

अपनी ट्रैवल से जुड़ी रील बनाकर मशहूर हुई अन्वी कामदार की मौत हो गई है। अन्वी मुंबई के पास रायगढ़ में कुंभे झरने में शूटिंग के लिए गई थी। इसी दौरान हुई दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एक रील शूट करते समय अन्वी कामदार का पैर अचानक फिसल गया और 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। यह हादसा रायगढ़ के पास कुंभे झरने पर हुआ। 

अधिकारियों ने बताया कि अन्वी 16 जुलाई को अपने सात दोस्तों के साथ ट्रैक पर निकली थी। आज सुबह करीब 10:30 बजे के आस-पास अन्वी वीडियो शूट करते समय एक गहरी खाई में गिर गई, जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत आपातकालीन स्थिति पर एक बचाव दल घटनास्थल पर भेजा। तटरक्षक बलों के साथ महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों से अतिरिक्त सहायता मांगी गई, लेकिन अन्वी को नहीं बचाया जा सका। 

अन्वी कामदार के इंस्टाग्राम हैंडल पर क्लिक करें

गहरी खाई में गिरी अन्वी कामदार

Image Source : INDIATV
गहरी खाई में गिरी अन्वी कामदार

कुंभे झरने में हुआ हादसा

अन्वी को ट्रैवलिंग का शौक था। उसने अपनी इसी जूनून को करियर बना लिया था। प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि रायगढ़ में कुंभे झरने की सुंदरता को कैमरे में कैद करने में अन्वी हादसे का शिकार हुई, जिसमें उसकी मौत हो गई। अन्वी कामदार के इस्टग्राम पर दो लाख 56 हजार से अधिक फॉलोवर्स है। अन्वी ने सीए की पढ़ाई की हुई थी और कुछ समय तक डिलोइट नाम की कंपनी में जॉब भी की थी। 

मुंबई में रहने वाली अन्वी कामदार मानसून में कुंभे झरने की शूटिंग के पहुंची थी। अन्वी ने इंस्टग्राम पर अपने बायो में खुद के बारे में Detective for travel लिखा है। अन्वी ट्रैवलिंग के साथ अच्छी जगहों की जानकारी देती थी। हालांकि, अन्वी कामदार को क्या पता था जिस रील बनाने की कला से उसे लोकप्रियता मिली है वही उसकी मौत की वजह बनेगी।

ये भी पढ़ें- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement