Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Ranveer Singh Photoshoot: 'नंगी तस्वीरें पब्लिक करना आजादी है तो हिजाब पहनना क्यों नहीं?' जानें रणवीर के न्यूड फोटोशूट पर क्या बोले सपा नेता अबु आजमी

Ranveer Singh Photoshoot: 'नंगी तस्वीरें पब्लिक करना आजादी है तो हिजाब पहनना क्यों नहीं?' जानें रणवीर के न्यूड फोटोशूट पर क्या बोले सपा नेता अबु आजमी

Ranveer Singh Photoshoot: आजमी ने कहा, 'हमें आखिर कैसा समाज चाहिए? नंगी तस्वीरें सार्वजनिक करना आजादी है तो हिजाब पहनना क्यों नहीं?'

Written By: Rituraj Tripathi
Published : Jul 23, 2022 11:51 IST, Updated : Jul 23, 2022 11:51 IST
Abu Azmi
Image Source : FILE Abu Azmi

Highlights

  • बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर विवाद
  • महाराष्ट्र सपा के अध्यक्ष अबु आसिम आजमी ने कहा- हमें आखिर कैसा समाज चाहिए?
  • नंगी तस्वीरें सार्वजनिक करना आजादी है तो हिजाब पहनना क्यों नहीं: आजमी

Ranveer Singh Photoshoot: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर विवाद हो गया है। देशभर में इस न्यूड फोटोशूट की आलोचना हो रही है। समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र सपा के अध्यक्ष अबु आसिम आजमी (Abu Azmi ) ने इस न्यूड फोटोशूट को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'अगर नंगे जिस्म की नुमाइश करना आर्ट व आजादी कहलाता है तो संस्कृति के मुताबिक, लड़की अपनी मर्जी से बदन को हिजाब से ढकना चाहे तो वह उत्पीड़न व धार्मिक भेदभाव क्यों कहलाता है।' आजमी ने कहा, 'हमें आखिर कैसा समाज चाहिए? नंगी तस्वीरें सार्वजनिक करना आजादी है तो हिजाब पहनना क्यों नहीं?'

पहले भी बयानों की वजह से चर्चा में रहे अबु आजमी

अबु आजमी अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इसी साल मई में उन्होंने कहा था कि आग लगेगी तो सब जलेंगे। धर्म संसद कर 20 लाख मुस्लिमों को मारने की बात कही जाती है। मजाक है क्या? गाजर मूली समझे हो क्या? ये बात कोई मुस्लिम कर दे तो जिंदगीभर जेल में सड़ा दिया जाएगा। इस दौरान अबु आजमी (Abu Azmi) ने फिल्म कश्मीर फाइल्स पर कहा था, 'किसी पीएम ने आज तक किसी फिल्म का प्रमोशन नहीं किया। लेकिन एक फिल्म कश्मीर फाइल्स आई और थिएयर के लोग इसके जरिए हिंदुओ के मन में जहर भरे जा रहे हैं। लोग तलवार लेकर खड़े हैं।'

क्या है रणवीर सिंह के फोटोशूट का मामला 

बॉलीवुड के एनर्जी से लबरेज एक्टर रणवीर सिंह का फैशन सेंस हमेशा चर्चा में रहता है। लेकिन इस बार उन्होंने बिना कपड़ों के न्यूड फोटोशूट (Ranveer Singh Photoshoot) करवाया है। इसे देखने के बाद हर कोई हैरान है और सोशल मीडिया पर उनके इस फोटोशूट की काफी चर्चा हो रही है। ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस फोटोशूट की आलोचना कर रहे हैं क्योंकि रणवीर ने अपने शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं पहन रखा है। रणवीर ने बैठकर और लेटे हुए बिना कपड़ों के कई फोटो खिंचाई हैं। रणवीर का ये फोटोशूट एक मैगजीन के लिए हुआ है। 

साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा भी करवा चुके हैं न्यूड फोटोशूट 

इससे पहले साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की भी न्यूड फोटोज सामने आई थीं। देवरकोंडा की ये तस्वीर अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ के पोस्टर पर थी। इसमें वह बिना कपड़ों के दिखाई दे रहे थे और उनके हाथ में गुलाब के फूल थे। करण जौहर ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement