मुंबई: अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण का करोड़ों लोगों का सपना अब पूरा हो रहा है। ऐसे में अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे। वह 1 मार्च से 9 मार्च के बीच अयोध्या जाएंगे। आज मुंबई में हुई मनसे की बैठक में यह फैसला हुआ। बता दें कि इससे पहले जब पिछले साल अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के साथ ही शिलान्यास हुआ था तब राज ठाकरे ने एक बयान जारी कर मंदिर निर्माण की शुरुआत को स्वतंत्र भारत के सबसे शुभ दिनों में से बताया था। ठाकरे ने साथ ही इस दिशा में पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए प्रयासों की भी सराहना की थी।
अपने बयान में मनसे चीफ ने कहा था, “यह दिन आजाद भारत के इतिहास में सबसे शुभ दिनों में एक माना जाएगा। नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए गए प्रयास उल्लेखनीय रहे और मैं उनका तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।” बाला साहेब ठाकरे को याद करते हुए राज ने कहा था, “राम मंदिर भूमिपूजन के मौके पर मुझे दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की याद आ रही है। इस शुभ अवसर पर बाला साहेब को होना चाहिए था। उन्हें दिल से खुशी मिलती।”
वहीं, आपको बता दें कि श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि का दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। लोग समर्पण निधि के रूप में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दिल खोलकर दान दे रहे हैं।