Highlights
- बुधवार को IPL की बस तोड़ने के बाद अब MNS ने पर्यटनमंत्री आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा
- भूमिपुत्रों के रोजगार के मुद्दे पर राज ठाकरे की पार्टी आक्रामक
- आगामी बीएमसी चुनाव के ठीक पहले मनसे फिर एक बार मराठी मानुष के मुद्दे को सियासी हथियार बनाने की रणनीति बनाई है
बुधवार को IPL की बस तोड़ने के बाद अब MNS ने पर्यटनमंत्री आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा है , महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महासचिव संदिप देशपांडे ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र मे IPL के मैच होने के बावजूद अगर स्थानिय भूमिपुत्रों को रोजगार नहीं मिलेगा तो सवाल ये है कि, क्या युवराज ( आदित्य ठाकरे) ने ये सबकुछ खुद के अर्थचक्र को शुरु रखने के लिए किया है या फिर महाराष्ट्र के लिए।
संदिप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, IPL महाराष्ट्र में होने की वजह से हमें लगा था कि यहां के लोगों को काम मिलेगा। फिर चाहे वो परिवहन का काम हो या फिर IPL से जुड़े अन्य काम लेकिन IPL के सभी काम अगर दिल्ली या यूपी को मिलेगा तो फिर महाराष्ट्र का अर्थचक्र कैसे घूमेगा?
MNS का कहना है कि, पिछले हफ्ते भर से हम मांग कर रहें है कि, महाराष्ट्र में हो रहें IPL के मुकाबलों के परिवहन का काम यहां के स्थानिय ट्रांसपोर्ट कंपनियों को दिया जाए। इस सिलसिले में परिवहन मंत्री सहित अन्य अधिकारियों को खत भी लिखा गया लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया और परिवहन का काम दिल्ली की एक कंपनी को दे दिया गया। इसी से नाराज होकर मनसे के नेताओं ने हॉटेल ताज के पास खड़े IPL के बस में तोड़फोड़ की थी
26 मार्च से IPL सीजन15 शुरु हो रहा है। महाराष्ट्र में IPL के मैच वानखेडे स्टेडियम, ब्रेबॉर्न स्टेडियम, पुणे स्थित MCA इंटरनैशनल स्टेडियम और नवी मुंबई के
डी वाय पाटिल स्टेडियम में होने वाले है। इस सीजन में कुल 70 लीग मैच और 4 प्ले ऑफ के मुकाबले होंगे।
आगामी बीएमसी चुनाव के ठीक पहले मनसे फिर एक बार मराठी मानुष के मुद्दे को सियासी हथियार बनाने की रणनीति बनाई है और इसी रणनीति के तहते MNS जोरशोर के मराठी के मुद्दे को उठा रही है।