Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Raj Thackeray Rally in Pune: पुणे में आज राज ठाकरे की रैली, अयोध्या दौरे पर कर सकते हैं बात, पुलिस ने लगाई हैं ये शर्तें

Raj Thackeray Rally in Pune: पुणे में आज राज ठाकरे की रैली, अयोध्या दौरे पर कर सकते हैं बात, पुलिस ने लगाई हैं ये शर्तें

Raj Thackeray Rally in Pune: मनसे प्रमुख की जनसभा को लेकर पुणे पुलिस कमिश्नर ने कई शर्तों के साथ सभा आयोजित करने की अनुमति दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Edited by: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: May 22, 2022 8:43 IST
Raj Thackeray- India TV Hindi
Image Source : PHOTO- PTI Raj Thackeray Rally in Pune

Highlights

  • राज ठाकरे आज पुणे में करेंगे रैली
  • कई शर्तों के साथ सभा करने की अनुमति
  • सभा में अयोध्या दौरे पर कर सकते हैं बात

Raj Thackeray Rally in Pune: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे की आज रविवार को पुणे में जनसभा होगी। मनसे प्रमुख की रैली को लेकर पुणे पुलिस कमिश्नर ने कई शर्तों के साथ सभा आयोजित करने की अनुमति दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बता दें कि राज ठाकरे ने बीते दिनों अयोध्या दौरा स्थगित करने का एलान किया था। वे 5 जून को अयोध्या के दौरे पर जाने वाले थे, हालांकि उन्होंने ट्वीट कर इस दौरे के स्थगित होने की जानकारी दी। साथ ही बताया था कि वे रविवार 22 मई को पुणे में होने वाली अपनी सभा में अयोध्या दौरे पर बात करेंगे। 

ऐसे में मनसे प्रमुख राज ठाकरे आज पुणे की सभा के जरिए हिंदुत्व के मुद्दे पर अपना दमखम दिखाएंगे। एहतियातन पुलिस ने सभा को लेकर कई शर्तें रखी हैं। स्वरगेट पुलिस थाने की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक, राज ठाकरे के भाषण से किसी समुदाय का अपमान नहीं होना चाहिए और लोगों में द्वेष पैदा नहीं होना चाहिए। 

पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मनसे की रैली के आयोजकों की ओर से इन दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए-

  • सभा के प्रतिभागियों को ऐसा भाषण नहीं देना चाहिए, जिससे किसी भी समुदाय का अपमान हो या तनाव पैदा हो। 

     
  • सभा में भाग लेने वाले नागरिकों को आत्म-अनुशासन का पालन करना चाहिए।
     
  • आयोजकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभा में भाग लेने वाले लोग आक्रामक नारे नहीं लगाएं। पुलिस ने यह भी कहा कि सभागार की क्षमता को ध्यान में रखते हुए सभा में आने वाले लोगों की संख्या को सीमित किया जाना चाहिए।
     
  • साथ ही ध्वनि से संबंधित सुप्रीम कोर्ट की ओर से निर्धारित मानदंडों का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। 
     
  • पुलिस के पत्र में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति यहां गणेश कला क्रीड़ा मंच में होने वाली इस सभा में हथियार नहीं ले जाएगा।
     
  • सभा स्थल पर आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को जांच करने का अधिकार होना चाहिए।
     
  • सभा स्थल और सार्वजनिक स्थानों पर स्वागत पट्ट इस प्रकार लगवाना चाहिए कि वे यातायात में बाधा न डालें।
     
  • बैठक में इस बात का ध्यान रखा जाए कि विवाद से कोई आवश्यक सुविधा, एम्बुलेंस, अस्पताल, बस सेवा और ट्रैफ‍िक प्रभाव‍ित न हो।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement