Wednesday, November 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. राज ठाकरे का शरद पवार पर बड़ा हमला, कहा- महाराष्ट्र में जाति की राजनीति के पीछे उनका हाथ

राज ठाकरे का शरद पवार पर बड़ा हमला, कहा- महाराष्ट्र में जाति की राजनीति के पीछे उनका हाथ

राज ठाकरे ने जातिवाद की राजनीति को लेकर शरद पवार पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि शरद पवार ने 1999 से महाराष्ट्र में जातिवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया और समाज में नफरत फैलाई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: November 10, 2024 8:33 IST
राज ठाकरे और शरद पवार- India TV Hindi
Image Source : PTI राज ठाकरे और शरद पवार

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि शरद पवार ने 1999 से महाराष्ट्र में जातिवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया और समाज में नफरत फैलाई। पुणे में 20 नवंबर को होने वाले आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि पवार ने राजनीतिक लाभ के लिए राज्य में जातिवाद को नया रूप दिया और समाज में नफरत फैलाने का काम किया।

जातिवादी राजनीति पर ठाकरे का हमला

राज ठाकरे ने कहा, "शरद पवार ने महाराष्ट्र में जातिवादी राजनीति की शुरुआत की। उन्होंने समाज में घृणा और विवाद फैलाने के लिए जाति के आधार पर राजनीति करना शुरू किया। पहले ब्राह्मणों और मराठा समुदाय के बीच जातिगत तनाव पैदा किया गया और अब मराठा और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) समुदायों के बीच जातिवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है।"

"महाराष्ट्र के विभिन्न समुदायों के बीच संघर्ष पैदा किया"

ठाकरे के मुताबिक, शरद पवार का यह कदम राज्य में सामाजिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा देने के मकसद से था, ताकि वह अपनी राजनीतिक स्थिति को मजबूत कर सकें। उन्होंने आरोप लगाया कि शरद पवार ने सत्ता में बने रहने के लिए महाराष्ट्र के विभिन्न समुदायों के बीच संघर्ष पैदा किया, जिससे राज्य में सामाजिक और राजनीतिक अस्थिरता बढ़ी है।

"जातिवाद की राजनीति को समाप्त करना चाहिए"

राज ठाकरे ने आगे कहा, "जातिवाद की राजनीति को समाप्त करना चाहिए और सभी वर्गों को समान अधिकार मिलना चाहिए। शरद पवार और उनकी पार्टी ने इसे एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल किया है, जो न केवल समाज के लिए हानिकारक है, बल्कि महाराष्ट्र की समृद्धि के लिए भी खतरे की घंटी है।" बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- 

"एक हैं तो सेफ हैं" वाले बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- इंसाफ है तो इंडिया सेफ है, जानें और क्या कहा

झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने BJP के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर किया पलटवार, जानें क्या कहा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement