मुंबई. रेलवे मुंबई में 1 नवंबर से 610 और स्पेशल लोकल ट्रेनें चलाने जा रहा है। जिसके बाद से मुंबई में चल रही कुल स्पेशल सबअर्बन ट्रेन सेवाओं की संख्या बढ़कर 2020 हो जाएगी। रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़ कर करने के लिए रेलवे ने डेली स्पेशल सबअर्बन ट्रेन सेवाओं की संख्या 1410 से बढ़ाकर 2020 करने का फैसला किया गया है। मौजूदा समय में वेस्टर्न रेलवे 704 लोकल ट्रेनों और सेंट्रले रेलवे 706 लोकल ट्रेनों का संचालन कर रहा है।
ऐप आधारित आवागमन सेवाएं देने वाली कंपनी रैपिडो ने शुक्रवार को मुंबई में बाइक टैक्सी का परिचालन शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि उसकी योजना आने वाले समय में अपने साथ दो लाख बाइक ड्राइवर जोड़ने की है। कंपनी अभी ऑटो रिक्शा और बाइक श्रेणियों में सेवाएं देती हैं। कंपनी अभी देश के 100 शहरों में बाइक टैक्सी सेवा दे रही है। इनमें से ज्यादातर शहर टिअर 1 या टिअर 2 श्रेणी के हैं। कंपनी की रिक्शा सेवाएं 10 राज्यों के 14 शहरों में उपलब्ध हैं।
रैपिडो के सह-संस्थापक अरविंद सांका ने कहा, ‘‘‘महामारी ने हमें मुंबई के बाजार में उतरने का मौका दिया है। इसने (महामारी ने) मुंबई के 80 लाख दैनिक यात्रियों को आने-जाने की वैकल्पिक व्यवस्था तलाशने पर मजबूर किया है। शहर जैसे जैसे कोविड-19 से बाहर निकल रहा है, दैनिक आवागमन के किफायती व सुरक्षित माध्यमों की मांग बढ़ रही है। हमें यकीन है कि रैपिडो अपने नवोन्मेषी व सफल मॉडल के दम पर इस जरूरत को पूरा करने में सफल रहेगा।’’