Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई को रेलवे की सौगात! 1 नवंबर से ट्रैक पर दौड़ेंगी 610 और लोकल ट्रेनें

मुंबई को रेलवे की सौगात! 1 नवंबर से ट्रैक पर दौड़ेंगी 610 और लोकल ट्रेनें

 रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़ कर करने के लिए रेलवे ने डेली स्पेशल सबअर्बन ट्रेन सेवाओं की संख्या 1410 से बढ़ाकर 2020 करने का फैसला किया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 31, 2020 22:41 IST
Railways to run 610 more daily Special Suburban Services in Mumbai from 1st November । मुंबई को रेलव- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Railways to run 610 more daily Special Suburban Services in Mumbai from 1st November । मुंबई को रेलवे की सौगात! 1 नवंबर से ट्रैक पर दौड़ेंगी 610 और लोकल ट्रेनें

मुंबई. रेलवे मुंबई में 1 नवंबर से 610 और स्पेशल लोकल ट्रेनें चलाने जा रहा है। जिसके बाद से मुंबई में चल रही कुल स्पेशल सबअर्बन ट्रेन सेवाओं की संख्या बढ़कर 2020 हो जाएगी। रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़ कर करने के लिए रेलवे ने डेली स्पेशल सबअर्बन ट्रेन सेवाओं की संख्या 1410 से बढ़ाकर 2020 करने का फैसला किया गया है। मौजूदा समय में वेस्टर्न रेलवे 704 लोकल ट्रेनों और सेंट्रले रेलवे 706 लोकल ट्रेनों का संचालन कर रहा है।

रैपिडो ने शुरू किया मुंबई में परिचालन

ऐप आधारित आवागमन सेवाएं देने वाली कंपनी रैपिडो ने शुक्रवार को मुंबई में बाइक टैक्सी का परिचालन शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि उसकी योजना आने वाले समय में अपने साथ दो लाख बाइक ड्राइवर जोड़ने की है। कंपनी अभी ऑटो रिक्शा और बाइक श्रेणियों में सेवाएं देती हैं। कंपनी अभी देश के 100 शहरों में बाइक टैक्सी सेवा दे रही है। इनमें से ज्यादातर शहर टिअर 1 या टिअर 2 श्रेणी के हैं। कंपनी की रिक्शा सेवाएं 10 राज्यों के 14 शहरों में उपलब्ध हैं।

रैपिडो के सह-संस्थापक अरविंद सांका ने कहा, ‘‘‘महामारी ने हमें मुंबई के बाजार में उतरने का मौका दिया है। इसने (महामारी ने) मुंबई के 80 लाख दैनिक यात्रियों को आने-जाने की वैकल्पिक व्यवस्था तलाशने पर मजबूर किया है। शहर जैसे जैसे कोविड-19 से बाहर निकल रहा है, दैनिक आवागमन के किफायती व सुरक्षित माध्यमों की मांग बढ़ रही है। हमें यकीन है कि रैपिडो अपने नवोन्मेषी व सफल मॉडल के दम पर इस जरूरत को पूरा करने में सफल रहेगा।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement