Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, बोले- हमारे प्रधानमंत्री की याददाश्त चली जा रही है

राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, बोले- हमारे प्रधानमंत्री की याददाश्त चली जा रही है

महाराष्ट्र चुनाव को मात्र 3 दिन बाकी है। 20 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम की घोषणा की जाएगी। अमरावती में आज चुनाव प्रचार करने राहुल गांधी पहुंचे। इसी कड़ी में उन्होंने मंच से पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने इस दौरान कहा कि पीएम मोदी की याददाश्त चली जा रही है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Updated on: November 16, 2024 14:01 IST
Rahul Gandhi targeted PM Narendra Modi said our Prime Minister is losing his memory- India TV Hindi
Image Source : PTI राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख अब बेहद करीब आ चुकी है। मतदान करने की तारीख 20 नवंबर है। वहीं रिजल्ट की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी। इस बीच सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं और एक दूसरे पर खूब हमले कर रहे हैं। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे नेताओं के दौरे बढ़ने लगे हैं और जुबानी हमले भी किए जा रहे हैं। इस बीच अमरावती में चुनाव प्रचार करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने मंच से नरेंद्र मोदी, अमित शाह और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

राहुल गांधी बोले- महाराष्ट्र की सरकार को चुराया गया

राहुल गांधी ने कहा, "महाराष्ट्र के लोगों की सरकार को करोड़ों रुपए देकर चुराया गया। आज महाराष्ट्र का हर व्यक्ति जानता है कि उस सरकार को क्यों चुराया गया। यह धारावी के कारण किया गया, क्योंकि भाजपा के लोग, नरेंद्र मोदी, अमित शाह धारावी की जमीन, महाराष्ट्र के गरीबों की जमीन, 1 लाख करोड़ रुपये की जमीन अपने मित्र गौतम अडानी को देना चाहते थे। इसीलिए महाराष्ट्र की सरकार आपके हाथ से छीनी गई है।" इस दौरान राहुल गांधी ने आगे कहा कि मेरी बहन मुझे बता रही थी कि उसने मोदी जी का भाषण सुना और उस भाषण में, जो कुछ भी हम कहते हैं, मोदी जी आजकल वही बात कह रहे हैं। मुझे नहीं पता, शायद उनकी याददाश्त चली गई है। 

राहुल गांधी बोले- हमारे प्रधानमंत्री की याद्दाश्त चली जाती है

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भूल जाते थे, उन्हें पीछे से याद दिलाना पड़ता था। यूक्रेन के राष्ट्रपति आए और अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन आए हैं। उनकी याददाश्त चली गई थी, वैसे ही हमारे प्रधानमंत्री की याददाश्त चली जा रही है।" इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि महाराष्ट्र में चोर सरकार है। उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र के लोगों की सरकार नहीं है जिसे महाराष्ट्र की जनता ने चुना था। दिग्विजय सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement