Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. परभणी हिंसा के बाद युवक की हिरासत में मौत, राहुल गांधी ने परिजनों से की मुलाकात; सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

परभणी हिंसा के बाद युवक की हिरासत में मौत, राहुल गांधी ने परिजनों से की मुलाकात; सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

महाराष्ट्र के परभणी में हुई हिंसा के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया था। इनमें से एक युवक की मौत हो गई। वहीं राहुल गांधी आज मृतक युवक के परिजनों से मिलने परभणी पहुंचे। यहां उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 23, 2024 16:16 IST, Updated : Dec 23, 2024 16:16 IST
पुलिस हिरासत में मृतक के परिजनों से मिले राहुल गांधी।
Image Source : PTI/FILE पुलिस हिरासत में मृतक के परिजनों से मिले राहुल गांधी।

परभणी: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज परभणी दौरे पर रहे। इस महीने की शुरूआत में महाराष्ट्र के परभणी शहर में हिंसा के बाद गिरफ्तार किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से उन्होंने सोमवार को मुलाकात की। वहीं पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ये हिरासत में मौत का मामला है, इन लोगों को पीटा गया है और हत्या की गई है। 

राहुल गांधी ने लगाए आरोप

इस दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि वह दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी को पुलिस ने मार डाला और यह हिरासत में मौत का मामला है। राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते हैं कि ये मैटर एकदम रिजॉल्व किया जाए और जिन लोगों ने ये किया है उनको सजा मिले। मैं संतुष्ट नहीं हूं, मैं क्लियर बोल रहा हूं इन लोगों को यहां पीटा गया है और हत्या की गई है, मर्डर है ये। राहुल गांधी ने कहा कि ये कोई राजनीति नहीं हो रही है, ये न्याय का मामला है, चीफ मिनिस्टर इसके लिए जिम्मेदार हैं।

प्रदर्शन के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को 10 दिसंबर की शाम को क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी। परभणी के शंकर नगर निवासी सूर्यवंशी उन 50 से अधिक लोगों में शामिल थे, जिन्हें हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। 

सीने में दर्द के बाद हुई थी मौत

पुलिस के अनुसार, परभणी जिला केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में रखे गए सूर्यवंशी को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद सरकारी अस्पताल ले जाया गया था, जहां 15 दिसंबर को उनकी मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने परभणी हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। फडणवीस ने हाल में राज्य विधानसभा में कहा था कि सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट को बताया था कि उन्हें प्रताड़ित नहीं किया गया और सीसीटीवी फुटेज में भी क्रूरता का कोई सबूत नहीं दिखा। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने राहुल गांधी के दौरे को नाटक करार दिया है।

यह भी पढ़ें-

रास्ता भटक गई वंदे भारत ट्रेन! जाना था गोवा निकल गई कल्याण, वापस लाने में 90 मिनट हुई लेट

अयोध्या: शिव मंदिर 32 साल बाद फिर खुला, विवादित बाबरी ढांचा ध्वस्त किए जाने के बाद से था बंद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement