Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र चुनावः राहुल गांधी और शरद पवार के हेलीकॉप्टर की ली गई तलाशी, संजय राउत का बैग भी किया गया चेक

महाराष्ट्र चुनावः राहुल गांधी और शरद पवार के हेलीकॉप्टर की ली गई तलाशी, संजय राउत का बैग भी किया गया चेक

अमरावती के धामनगांव में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बैंग की जांच गई है।

Reported By : Sachin Chaudhary Written By : Mangal Yadav Published : Nov 16, 2024 15:16 IST, Updated : Nov 16, 2024 16:32 IST
राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की ली गई तलाशी
Image Source : INDIA TV राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की ली गई तलाशी

मुंबईः भारतीय चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शनिवार को अमरावती में कांग्रेस नेता और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की। वहीं, रायगढ़ में एनसीपी (शरद) के प्रमुख शरद पवार के हेलीकॉप्टर की भी जांच की गई। इस बीच नासिक में शिवसेना (उद्धव ठाकुरे) गुट के नेता संजय राउत का बैग भी चेक किया गया। 

अमरावती में राहुल गांधी के बैग की जांच

जानकारी के अनुसार,  जैसे ही राहुल गांधी अमरावती के धामनगांव रेलवे के हेलीपैड पर पहुंचे वहां पर मौजूद चुनाव आयोग के अधिकारी उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने लगे। राहुल गांधी के बैग की जांच की गई। इस दौरान थोड़ी देर तक राहुल गांधी हेलीकॉप्टर के पास रहे। 

कल अमित शाह के बैग की हुई थी जांच

इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी रैली से पहले हिंगोली में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनके बैग की भी जांच की थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शाह ने बाद में कहा कि चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने वाले नेताओं के बैग की जांच कर रहा है। भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास करती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है। 

एकनाथ शिंदे के बैग की आज भी जांच

वहीं, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने आज ठाणे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की जांच की। मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं के निर्वाचन क्षेत्रों में बैठक के लिए रेमंड हेलीपैड से कोंकण जा रहे थे।

उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे समेत कई नेताओं के बैग की भी गई थी जांच

चुनाव आयोग के अधिकारी महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार कर रहे नेताओं के बैग और हेलीकॉप्टरों की जांच कर रहे हैं। चुनाव अधिकारियों ने इसे समान अवसर सुनिश्चित करने वाला कदम बताया है। 11 नवंबर को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग की जांच के बाद हेलीकॉप्टरों की जांच विवाद और राजनीतिक टकराव का मुद्दा बन गई। बाद में लातूर में उनके बैग की दोबारा जांच की गई। एक हफ्ते से अधिक समय में, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस, नितिन गडकरी और अन्य नेताओं पर इसी तरह की जांच की गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement