Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Video: पुणे में शराबी ने बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जमकर पीटा, राहगीरों ने बचाया

Video: पुणे में शराबी ने बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जमकर पीटा, राहगीरों ने बचाया

वीडियो में एक व्यक्ति को शराब के नशे में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट और गाली गलौज करते देखा जा सकता है। आरोप है कि शराबी पहले एक बुजुर्ग के साथ मारपीट कर रहा था। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे रोका तो उसी के साथ मारपीट शुरू कर दी।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 11, 2025 23:23 IST, Updated : Jan 11, 2025 23:23 IST
Traffic Policemen
Image Source : INDIA TV ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करता आरोपी

महाराष्ट्र के पुणे से एक शराबी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत नजर आ रहा है। शराबी बीच सड़क पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौज कर रहा है और उसके साथ मारपीट कर रहा है। शराबी से बचने के लिए पुलिसकर्मी उससे दूरी बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। आसपास मौजूद लोग शराबी को मारपीट नहीं करने के लिए कह रहे हैं, लेकिन वह मान नहीं रहा है। पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामला पुणे के मगरपट्टा इलाके का है। यहां नशे में धुत एक शराबी युवक ने ट्रैफिक पुलिस के एक जवान को जमकर पीटा। इसके बाद इस पुलिसकर्मी पर हुए हमले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही करीबी पुलिस थाने के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और शराबी युवक को हिरासत में ले लिया।

मगरपट्टा इलाके की घटना

घटना शनिवार शाम करीब छह बजे की है। पुणे के मगरपट्टा इलाके में एक शराबी युवक सड़क से गुजरने वाले लोगों को पत्थर मार रहा था। कुछ समय तक पत्थर मारने के बाद शराबी युवक की नजर एक बुजुर्ग व्यक्ति पर पड़ी, जिसे पकड़ कर वह बेवजह यह शराबी युवक उसे पीटने लगा। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने नजारा देखा तो शराबी को ऐसा करने से रोका। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने शराबी से पूछा कि वह बुजुर्ग के साथ मारपीट क्यों कर रहा है तो शराबी गुस्सा हो गया और ट्रैफिक पुलिस के जवान के साथ ही मारपीट शुरू कर दी।

ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट

शराबी युवक ने बिना कुछ सोचे समझे बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ गाली गलौज की और उसे पीटने लगा। शराबी से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस का जवान उससे दूरी बनाए रखने की कोशिश कर रहा था। ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ शराबी को मारपीट करता देख वहां से गुजरने वाले यात्री अपनी गाड़ी रोक कर इस पीड़ित पुलिस कर्मी की मदद करने आगे आए। लोगों की भीड़ जुटने के बाद शराबी थोड़ा शांत हुआ और मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने शराबी युवक को हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(पुणे से समीर शेख की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement