Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पुणे में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरा, सात लोगों की मौत, तीन घायल

पुणे में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरा, सात लोगों की मौत, तीन घायल

जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त कई मजदूर काम कर रहे थे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 04, 2022 7:13 IST
पुणे बिल्डिंग हादसा- India TV Hindi
Image Source : ANI/TWITTER पुणे बिल्डिंग हादसा

Highlights

  • यरवदा इलाके के शास्त्रीनगर में हुआ हादसा
  • हादसे में हताहत सभी मजदूर बिहार के रहनेवाले

पुणे :  पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिर जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह हादसा पुणे में यरवदा इलाके के शास्त्रीनगर में बृहस्पतिवार रात को हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए अग्निशमन दल और पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि घटना इमारत के बेसमेंट में हुई।  

पुलिस उपायुक्त (जोन-5)रोहीदास पवार ने बताया कि कम से सात लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये। उन्होंने कहा कि घटना उस वक्त हुई जब मजदूर वहां काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इस हादसे में हताहत सभी मजदूर बिहार के रहनेवाले हैं।

इनपुट-भाषा

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement