![representative image](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
पुणे। पिंपड़ी-चिंचवड़ में एक तांत्रिक ने 10-19 वर्ष की पांच बहनों के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न की वारदात को यह कहते हुए अंजाम दिया कि वह उन्हें गर्भधारण करने और घर में छुपे खजाने का पता लगाने में मदद करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पीड़ितों की सबसे बड़ी बहन ने मामला दर्ज कराया। उत्पीड़न की वारदात जनवरी-फरवरी, 2019 के बीच की हैं।
अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से कहा कि 32 वर्षीय आरोपी सोमनाथ चव्हाण ने बताया कि उनके परिवार पर किसी ने काला जादू किया है ताकि लड़कियां गर्भधारण न कर सकें। उन्होंने कहा, ‘‘ चव्हाण ने उन्हें यह भी कहा कि बहनों में से एक की जान खतरे में हैं और वह अनुष्ठान करके उसकी जान बचा सकता है। इसके अलावा वह घर में छुपे खजाने का पता लगाने में भी मदद करेगा।’’
आरोपी ने अनुष्ठान के लिए पांच लाख रुपये भी मांगे थे। आरोपी ने पांचों बहनों का यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म भी किया और इसका खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।