Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. बारिश से जलमग्न हुआ पुणे, गाड़ियों को रस्सी से खींचकर निकाला जा रहा पानी से बाहर; देखें Video

बारिश से जलमग्न हुआ पुणे, गाड़ियों को रस्सी से खींचकर निकाला जा रहा पानी से बाहर; देखें Video

देश के कुछ हिस्सों में हो रही भारी बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही पुणे में हो रही लगातार बारिश वहां के लोगों के लिए बड़ी समस्याएं खड़ी कर रही है। दमकल विभाग और रेस्क्यू टीम को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: August 25, 2024 11:59 IST
पानी में फंसी गाड़ियों को रस्सियों की मदद से निकाला जा रहा बाहर - India TV Hindi
पानी में फंसी गाड़ियों को रस्सियों की मदद से निकाला जा रहा बाहर

देश में बरसात का मौसम चल रहा है। ऐसे में कई जगहों पर बारिश ने कोहराम मचा रखा है जिसकी वजह से आम-लोगों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। बरसात को लेकर ऐसी ही एक खबर महाराष्ट्र के पुणे से सामने आई है। कल से पुणे और उसके आसपास लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर ही जलमग्न सा हो गया है। स्थित कुछ ऐसी हो गई कि तिलक ब्रिज के पास कुछ गाडियां फंस गईं, जिन्हें दमकल कर्मियों ने रस्सी से खींच कर बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुणे शहर और नदी के किनारे बसे हुए घरों का मुआयना भी अब दमकल विभाग और रेस्क्यू टीम द्वारा शुरू कर दिया गया है। 

घरों में घुसा पानी 

शहर से गुजरने वाली नदियों में बीती रात से जल का लेवल बढ़ गया है। इसके साथ-साथ सिंहगड़ रोड पर स्थित एकता नगरी, विठ्ठल नगर इलाकों के घरों में भी यह पानी पहुंच चुका है। ऐसे में यहां कोई हादसा ना हो इसलिए दमकल विभाग और रेस्क्यू टीम को पहले से ही आगाह कर दिया गया है। वहीं, दमकल विभाग और रेस्क्यू टीम द्वारा पुणे शहर और नदी के किनारे बसे हुए घरों का मुआयना भी अब शुरू हो गया है। 

रस्सी से खींचकर गाड़ियों को पानी से बाहर निकाला 

इसी दौरान पुणे महानगर निगम के सामने तिलक ब्रिज के पास पानी में फसी हुई गाड़ियां को भी अब दमकल विभाग के कर्मियों ने रस्सी की मदद से खींचकर बाहर निकाला है। बरसात पिछले 18 घंटो से लगातार कभी तेज तो कभी धीमे हो ही रही है जिस वजह से नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है। लेकिन आज यानी रविवार की सुबह से यह बरसात रुकती हुई नजर आ रही है। 

रिपोर्ट- समीर शेख

ये भी पढ़ें- UP Police Constable Salary: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी? जानें

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: दूसरे दिन इतने लाख उम्मीदवार रहे अनुपस्थित, आंकड़े देख नहीं होगा यकीन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement