Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पुणे: बस डिपो दुष्कर्म के आरोपी पर एक लाख का इनाम, परिवहन विभाग की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

पुणे: बस डिपो दुष्कर्म के आरोपी पर एक लाख का इनाम, परिवहन विभाग की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

परिवहन विभाग की बैठक में पुणे परिवहन विभाग के प्रमुख से सात दिन के अंदर स्वारगेट बस डिपो में हुई घटना पर रिपोर्ट मांगी जा सकती है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Feb 27, 2025 9:07 IST, Updated : Feb 27, 2025 9:07 IST
Representative Image
Image Source : FREEPIK प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र के पुणे में बस डिपो में महिला के साथ दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाड़े पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र राज्य परिवहन विभाग की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। यह बैठक दोपहर 12 बजे मंत्रालय में होनी है। इस बैठक में पुणे में स्वारगेट बस डिपो की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के साथ ही राज्य के सभी बस डिपो की सुरक्षा की भी समीक्षा की जाएगी।

बैठक के दौरान राज्य परिवहन के पुणे विभाग के प्रमुख को अगले सात दिनों में स्वारगेट बस डेपो में हुई घटना की पूरी रिपोर्ट पेश करने के आदेश भी दिए जा सकते हैं। 

क्या है मामला?

पुणे में राज्य परिवहन की एक खड़ी बस में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने 26 वर्षीय महिला से कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है। स्वरगेट थाने के एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध दत्तात्रेय रामदास गाडे (36) के खिलाफ चोरी और चेन झपटमारी के मामले दर्ज हैं। स्वरगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के सबसे बड़े बस जंक्शनों में से एक है। 

महिला के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब पौने छह बजे वह सतारा जिले के फलटण के लिए एक स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी, तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और उससे बातचीत करते हुए उसे 'दीदी' कहकर बुलाया। महिला के अनुसार आरोपी ने उससे कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे स्टैंड पर आ गई है। आरोप है कि इसके बाद वह उसे स्टेशन परिसर में ही खड़ी एक खाली 'शिव शाही' एसी बस में ले गया और बस के अंदर की लाइटें चालू न होने के कारण वह पहले तो बस में चढ़ने से हिचकिचाई, लेकिन व्यक्ति ने उसे आश्वस्त किया कि यह सही बस है। महिला के अनुसार आरोपी ने उससे कहा कि वह बस में चढ़ने के बाद टॉर्च जलाकर देख सकती है, इसके बाद वह उसके पीछे अंदर गया और फिर दुष्कर्म करके भाग गया। 

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी गाडे की पहचान की और उसे पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गई हैं। पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल ने बाद में पत्रकारों को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में महिला आरोपी के साथ बस की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि घटना के समय बस अड्डा परिसर में कई लोग और कई बसें थीं। डीसीपी ने कहा कि महिला ने घटना के तुरंत बाद पुलिस से संपर्क नहीं किया, बल्कि फलटन जाने वाली बस में सवार हो गई और यात्रा के दौरान अपने दोस्त को फोन पर घटना के बारे में बताया। पाटिल ने कहा कि अपने दोस्त की सलाह पर वह थाने चली गई। 

आरोपी को पकड़ने में लगीं आठ टीमें

अधिकारी ने कहा कि महिला की हालत स्थिर है और उसने पुलिस को स्पष्ट बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी ने बताया कि पुणे जिले के शिकारपुर और शिरुर थानों में गाडे के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने आठ टीम बनाई हैं। अधिकारी ने बताया कि खोजी कुत्तों की टीम का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। 

सुरक्षा गार्ड बदलने और जांच के आदेश 

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बुधवार को निर्देश दिया कि स्वारगेट बस अड्डे पर कार्यरत सभी 23 सुरक्षा गार्ड को बदल दिया जाना चाहिए। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सरनाईक ने एमएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक विवेक भीमनवार को घटना की विभागीय जांच करने और सात दिनों में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि यदि लापरवाही का दोषी पाया गया तो बस अड्डा प्रभारी और डिपो मैनेजर को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरनाईक ने महिला यात्रियों के लिए सुरक्षा उपायों की समीक्षा के लिए गुरुवार को मुंबई में एमएसआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों की एक तत्काल बैठक बुलाई है और कुछ ठोस निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement