
पुणे रेप केस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे आज पुणे कोर्ट में भेजा गया, जहां कोर्ट ने आरोपी को 12 मार्च तक की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। बता दें कि बीते दिनों पुणे के स्वारगेट बस अड्डे में बस के अंदर 26 वर्षीय महिला से बलात्कार करने का मामला सामने आया था। इस मामले के आरोपी को शुक्रवार को शिरूर तहसील से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है, जोकि हिस्ट्रीशीटर है। दत्तात्रेय रामदास गाडे (37 वर्ष) पर मंगलवार तड़के पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस के अंदर महिला से दुष्कर्म करने का आरोप है।
कौन है आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे
गाडे के खिलाफ पुणे और पास के अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन झपटमारी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं और वह इनमें से एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर था लेकिन अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। दत्तात्रेय रामदास को पकड़ने के लिए राज्य भर के विभिन्न स्थानों पर 13 पुलिस दल तैनात किया गए थे। पुलिस ने बृहस्पतिवार को पुणे जिले की शिरूर तहसील में स्थित गन्ने के खेतों वाले इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान श्वान दस्तों और ड्रोन की भी मदद ली थी। आरोपी के बारे में जानकारी देने पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
अधिकारियों और सीएम ने कही ये बात
अधिकारियों ने बताया कि पुणे शहर और पुणे ग्रामीण पुलिस ने ड्रोन और डॉग स्क्वॉड के साथ गनत गांव में गन्ने के खेतों सहित तलाशी अभियान भी चलाया। 100 से अधिक पुलिसकर्मी गांव के चारों ओर तैनात किए गए थे। इस मामले पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी जांच की जाएगी। सच सबके सामने आएगा। पुलिस कमिश्नर ने कुछ तथ्य पेश किए हैं, बाकी तथ्य जल्द ही सामने आएंगे। फोरेंसिक जांच के नतीजे हमारे सामने हैं और जल्द ही विस्तृत जानकारी सामने आएगी।" अमेरिका में भारतीय छात्रा नीलम शिंदे के साथ हुई दुर्घटना पर उन्होंने कहा, "ऐसी स्थिति में हमारी जिम्मेदारी है कि हम आगे आएं और मदद करें। मैं अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और महावाणिज्यदूत को स्थिति को समझने और नीलम के परिवार को वीजा जारी करने के लिए धन्यवाद देता हूं, ताकि वे नीलम की देखभाल के लिए वहां जा सकें।"