
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा है कि पुणे रेप केस के आरोपी गाडे ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद वह भागकर अपने गांव चला गया था, लेकिन उसकी हालत ठीक नहीं थी। वह गन्ने के खेत में छिपा हुआ था और उसने आत्महत्या की कोशिश भी की थी। अजित पवार ने लोगों से संयम रखने की अपील की और कहा कि विस्तृत जांच जारी है। जांच के बाद ही तथ्य सामने आएंगे।
अजित पवार ने इस दौरान यह भी कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अजित के अनुसार उनका ध्यान इस बात पर है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
अजित पवार का बयान
अजित पवार ने कहा, "परसों तक लोग सवाल उठा रहे थे कि उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। वह गन्ने के खेत में छिपा हुआ था। हमने उसे पकड़ने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया। उसकी स्थिति ऐसी थी कि उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। मैं इस बात पर अड़ा हुआ हूं कि ऐसी घटनाएं कहीं नहीं होनी चाहिए। अब मामले की सही तरीके से जांच करवाने की कोशिश की जा रही है। विस्तृत जांच के बाद तथ्य सामने आने दें। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"
हिस्ट्रीशीटर है दत्तात्रेय गाडे
हिस्ट्रीशीटर दत्तात्रेय रामदास गाडे (37 वर्ष) पर मंगलवार तड़के पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस के अंदर महिला से दुष्कर्म करने का आरोप है। गाडे के खिलाफ पुणे और पास के अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन झपटमारी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं और वह इनमें से एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर था लेकिन अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।