Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पुणे में पिकनिक के दौरान बांध में डूबे बाप-बेटी, शोर मचाता रहा परिवार; पुलिस ने दोनों शव किए बरामद

पुणे में पिकनिक के दौरान बांध में डूबे बाप-बेटी, शोर मचाता रहा परिवार; पुलिस ने दोनों शव किए बरामद

शिरीष और ऐश्वर्या तैरने के लिए बांध के पानी में उतरे। वह लोग उस स्थान पर थे जहां पानी गहरा नहीं था लेकिन दोनों डूब गए जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने शोर मचाया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 16, 2023 12:39 IST, Updated : Aug 16, 2023 12:39 IST
father and daughter drowned in dam
Image Source : FILE PHOTO बांध में डूबे बाप-बेटी (प्रतिकात्मक तस्वीर)

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में पिकनिक के दौरान भाटघर बांध में तैरते समय 45 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 13 वर्षीय बेटी डूब गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। भोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को शाम को हुई। पीड़ित की पहचान शिरीष धर्माधिकारी और उनकी बेटी ऐश्वर्या के रूप में हुई है। दोनों अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बांध के पास स्थित भोर तहसील के पसुरे गांव के पास पिकनिक के लिए आए थे।

अधिकारी ने बताया कि शिरीष और ऐश्वर्या तैरने के लिए बांध के पानी में उतरे। वह लोग उस स्थान पर थे जहां पानी गहरा नहीं था लेकिन दोनों डूब गए जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने शोर मचाया।

पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान शुरू किया गया और देर शाम को लड़की का शव मिला जबकि उसके पिता का शव बुधवार को सुबह बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement