Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Pune Heavy Rain : पुणे में आफत की बारिश, सड़कें बनीं तालाब, मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

Pune Heavy Rain : पुणे में आफत की बारिश, सड़कें बनीं तालाब, मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

Pune Heavy Rain : पुणे में कल देर शाम से हुई तेज बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया। सड़कों पर पानी का बहाव इतना तेज था कि दोपहिया वाहनों को संभाल पाना मुश्किल था। निचले इलाकों में पानी भरने के चलते कुछ लोग फंस गए जिन्हें दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू किया।

Reported By: Namrata Dubey
Published : Oct 18, 2022 8:33 IST, Updated : Oct 18, 2022 9:23 IST
Heavy Rain in Pune
Image Source : INDIA TV Heavy Rain in Pune

Highlights

  • सड़कों पर पानी का बहाव इतना तेज था कि गाड़ियां बहने लगीं
  • जलभराव के चलते फंसे लोगों का कराया गया रेस्क्यू

Pune Heavy Rain : पुणे में देर रात से हो रही तेज बारिश ने कहर बरपा रखा है। सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। बारिश ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। जलभराव में फंसे 12 लोगों को फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू किया। सड़कों पर पानी का बहाव इतना तेज था कि स्कूटर तक बहने लगे। सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

गाड़ियों की आवाजाही ठप 

पुणे के आलंदी रोड पर इतना पानी भरा है की गाड़ियों की आवाजाही ठप हो गई है। लुल्ला नगर बिबवेवाडी रोड पानी काफी भर गया है और इस पानी में तेज लहरें भी उठ रही हैं। यहां पानी की रफ्तार इतनी तेज है कि स्कूटर को भी संभाल पाना मुश्किल हो रहा है। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें स्कूटर सवार सड़क पर पानी की तेज लहरों के बीच अपने स्कूटर को संभालने की कोशिश कर रही है। स्कूटर चालक को स्कूटर को पानी के बहाव के बीच रोकने में मुश्किल हो रही है । उधर, मौसम विभाग ने आज भी शहर में तेज बारिश की आशंका जताई है। 

Heavy Rain in Pune

Image Source : INDIA TV
पुणे में तेज बारिश के चलते पानी के बहाव में स्कूटर को संभालते दो युवक

शहर के कई इलाकों में जलभराव

 कल देर शाम को जब रणजी शहर क्षेत्र में भारी बारिश हुई तो दमकल के कंट्रोल रूम में पानी रिसने व अन्य घटना की सूचना मिली। आज सुबह 4 बजे येवलेवाड़ी श्मशान के पास  जलभराव और कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिली। विशेष रूप से मंगलवार पेठ के पास भारी जलभराव के कारण एक परिवार पानी में फंस गया। 

दमकल विभाग ने फंसे परिवार का किया रेस्क्यू

 परिवार के पानी में फंसे होने की सूचना स्थानीय नागरिक पल्लवी जावले ने जैसे ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र पोटफोडे को दी। इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने 03 बच्चियों, 01 महिला और 01 पुरुष समेत कुल 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दमकल कर्मचारी टंडेल राजाराम केदारी ने  छोटी बच्चियों को अपने कंधों पर उठा कर उनका रेस्क्यू किया। दमकल विभाग के इस कार्य की स्थानीय लोगों ने सराहना की। इस रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement