Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. सेल्फी के चक्कर में नदी में गिरी लड़की, बचाने के लिए कूदा युवक भी डूबा, दोनों की मौत

सेल्फी के चक्कर में नदी में गिरी लड़की, बचाने के लिए कूदा युवक भी डूबा, दोनों की मौत

सेल्फी लेने के चक्कर में लड़की का पैर फिसला और वह नदी में गिर गई। उसे बचाने के लिए लड़का भी नदी में कूद गया और दोनों की डूबने से मौत हो गई।

Edited By: Shakti Singh
Published : Sep 05, 2024 20:51 IST, Updated : Sep 05, 2024 20:51 IST
Shreya Rohan
Image Source : INDIA TV मृतक श्रेया और रोहन

महाराष्ट्र के पुणे में सेल्फी के चक्कर में दो दोस्तों की मौत हो गई। यहां नदी किनारे घूमने आए छात्र-छात्रा फोटो खिंचा रहे थे। इसी बीच सेल्फी लेने के चक्कर में एक लड़की का पैर फिसला और वह नदी में गिर गई। लड़की को बचाने के लिए एक युवक भी नदी में कूद गया और दोनों डूब गए। काफी मशक्कत के बाद रोहन का शव नदी से बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार श्रेया सुरेश गावड़े उम्र 17 साल और रोहन ज्ञानेश्वर ढोंबरे उमर 22 साल को इस हादसे में जान गंवानी पड़ी है। दोनों स्टूडेंट अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर कुंडमला मावल इलाके में इंद्रायणी नदी के किनारे सुबह घूमने आए थे। सेल्फी लेते वक्त श्रेया का पैर फिसला और वह नदी के पानी में गिर गई थी तभी उसे बचाने के लिए रोहन भी आगे बड़ा और देखते ही देखते दोनों उफान मारते इस नदी के पानी में समा गए।

श्रेया की लाश तलाश रही रेस्क्यू टीम

श्रेया और रोहन के डूबने के बाद स्थानीय लोगों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम को दी। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रोहन की लाश को पानी से ढूंढ निकाला, जिसे अब पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है तो श्रेया की लाश अब तक भी रेस्क्यू टीम के हाथों नहीं लगी है, जिसकी तलाश अभी भी चल रही है।

दोस्तों को लगा सदमा

श्रेया पुणे के एक निजी कॉलेज में 11वीं की कक्षा में पढ़ रही थी तो ढोंबरे परिवार का इकलौता बेटा रोहन भी इंजीनियरिंग के पहले साल की पढ़ाई एक निजी कॉलेज से कर रहा था। श्रेया और रोहन के दोस्त इस हादसे के बाद सदमे में हैं। दोनों इनके साथ ही घूमने आए थे और साथ में ही मस्ती कर रहे थे। दोस्तों की जल समाधि अपने नजरों के सामने बन जाने से उन्हें वह नजारा भूलना मुश्किल हो रहा है। दूसरी तरफ इस मामले को लेकर आगे तलेगांव पुलिस आगे जांच कर रही है।

(पुणे से समीर शेख की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement