
पुणे में बीच सड़क पर यूरिन कांड करे वाले रईसजादे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नशा उतरा तो आरोपी गौरव आहूजा माफी मांगने लगा। शराब के नशे में धुत BMW सवार इस बिगड़ैल का वीडियो वायरल होने के बाद इसपर शिकंजा कसा गया। सड़क के बीचोंबीच BMW खड़ी कर वो गंदी हरकतें कर रहा था। लोगों ने मना किया तो धमकियां भी दे रहा था। इस मामले में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने सख्त कार्रवाई का भरोसा भी दिया है।
पुणे, महाराष्ट्र और देश के लोगों से मांगी माफी
महाराष्ट्र पुलिस एक्शन में आई तो 24 घंटे में ही सीन बदल गया। सरेआम बदतमीजी करने वाला आरोपी रईसजादा माफी मांगने लगा। आरोपी रईसजादा ने कहा, 'मैं गौरव आहूजा पुणे में रहता हूं। मैं अपनी कल की गई हरकत पर बेहद शर्मिंदा हूं। मैं अपनी हरकत के लिए पुणे, महाराष्ट्र और भारत के लोगों से माफी मांगता हूं। मैं पुलिस विभाग और शिंदे साहेब से माफी मांगता हूं। कृपया मुझे माफ करके एक मौका दें। मैं फिर कभी ऐसी हरकत नहीं करुंगा। मैं माफी मांगता हूं।'
दूसरे आरोपी की तलाश जारी
यरवडा पुलिस थाना इलाके में अश्लील हरकतें करने वाले रईसजादे को पुलिस ने सबक सिखाया है। पुलिस ने आरोपी गौरव आहूजा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों का गुस्सा रईसजादे पर फूट पड़ा। लोगों ने महाराष्ट्र सरकार और पुलिस से आरोपी पर एक्शन लेने की डिमांड की तो डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने आरोपी पर कड़ा एक्शन लेने को कह दिया।