महाराष्ट्र के पुणे जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मोहम्मद पैगम्बर जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान झंडा फहराते समय झंडे की लोहे की छड़ हाईटेंशन तार से चिपक गई। इससे दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे में अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन-फानन में जुलूस को किया गया रद्द
करंट से दो युवकों की मौत के बाद इलाके में निकाले गए जुलूस को रद्द कर दिया गया। मृतक युवक की पहचान 17 वर्षीय अभय वाघमारे और 20 वर्षीय जकरिया शेख के रूप में की गई है।
रविवार सुबह की है घटना
यह घटना रविवार सुबह 10:30 बजे की है। जब वडगांव शेरी के सब्जी बाजार इलाके से मोहम्मद पैगम्बर जयंती को लेकर जुलूस निकाला जा रहा था। तभी वडगांव शेरी इलाके के भाजी मंडई परिसर के पास जुलूस में शामिल दो युवक हाईटेंशन तार से चिपक गए।
ट्रैक्टर पर खड़े होकर लहराने लगा झंडा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोहम्मद पैगम्बर जयंती के अवसर पर निकाले गए इस जुलुस में ट्रैक्टर पर जकरिया, अभय और उसके अन्य दोस्त भी मौजूद थे। कुछ देर बाद अभय ट्रैक्टर पर खड़े होकर झंडा लहराने लगा, जो ऊपर बिजली के हाईटेंशन की तार से टकरा गया। इसके बीद बाद झंडे में लोहे की रॉड होने की वजह से करंट उतर आया। अभय करंट की चपेट में आ गया।
दो की मौत मौत, 3 झुलसे
तभी अभय की जान बचाने उसका दोस्त जकरिया आगे बड़ा तो वह भी करंट से चिपक गया। ट्रैक्टर पर बैठे अन्य तीन लोग करंट लगने से झुलस गए। फिलहाल इस मामले को लेकर पुणे के चंदन नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मामले की शुरू की जांच
बिजली का करंट लगने से घायल हुए तीन युवकों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने इस पूरे मामले पर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- समीर शेख