Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. VIDEO: कुंए के अंदर काम करने गए थे मजदूर, तभी ऊपर से गिरी कंक्रीट की भारी रिंग, 4 लोगों के अंदर ही फंसने की आशंका; रेस्क्यू जारी

VIDEO: कुंए के अंदर काम करने गए थे मजदूर, तभी ऊपर से गिरी कंक्रीट की भारी रिंग, 4 लोगों के अंदर ही फंसने की आशंका; रेस्क्यू जारी

पुणे जिले के इंदापुर में कुए का काम करते समय एक विशाल कंक्रीट का हिस्सा कुएं में गिर गया। इस मलबे में 4 लोगों के फंसे होने की आशंका है। मजदूरों को खोजने का काम कल देर रात से जारी है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Updated on: August 02, 2023 14:34 IST
pune concrete ring collapse- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पुणे जिले के इंदापुर में कुंए में गिरी कंक्रीट की रिंग

महाराष्ट्र के पुणे जिले के इंदापुर में कुए का काम करते समय दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा था कि यहां एक विशाल कुंए का चारों ओर कंक्रीट से रिंग करने का काम चल रहा था। इसी दौरान कंक्रीट का एक हिस्सा कुएं में गिर गया, जिसके बाग आसपास का मलबा भी भर-भराकर कुएं में गिर गया। मलबा गिरने से 4 मजदूरों के फंसने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल रेस्क्यू टीम की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है। 

कंक्रीट का हिस्सा टूटने से कुंए का मलबा भी आया अंदर

बताया जा रहा है कि ये हादसा पुणे जिले के इंदापुर तालुका के मसोबावाड़ी गांव का है। मसोबावाडी गांव के पास एक कुएं में कंक्रीट की रिंग करने का काम चल रहा था। कल रात 9 बजे के करीब अचानक कंक्रीट का एक हिस्सा कुएं में गिर गया। इसके साथ ही आसपास का मलबा भी कुएं में आ गया जिसके बाद  इसके अंदर काम करने वाले 4 मजदूर मलबे में दब गए। जानकारी मिली है कि जो मजदूर कुएं के अंदर मलबे में फंसे हैं उनका नाम सोमनाथ लक्ष्मण गायकवाड, जावेद अकबर मुलानी, परशुराम बंसीलाल चव्हान और मनोज मारुति चव्हान है।

कल रात से ही जारी है मजदूरों की खोज
सोमवार को देर रात तक जब ये मजदूर घर नहीं लौटे तो घर वालों को चिंता हुई। इन्हें खोजते हुए जब परिजन कुएं के पास देखने गए तो चारों मजदूरों की मोटरसाइकिल वहां पर थी और कुआं पूरी तरह मलबे से ढका हुआ था। ये नजारा देख परिजनों ने फौरन प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद देर रात तक जेसीबी और पोकलैन्ड मशीन से मलबा हटाने का काम जारी है। वहीं एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है। हालांकि मजदूरों को खोजने का काम देर रात से जारी है।

(रिपोर्ट- नाविद पठान)

ये भी पढ़ें-

गहलोत के बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने खोली लाल डायरी, करप्शन और चुनाव में धांधली वाले दिखाए पन्ने 

गार्ड से अभद्रता करने से रोक रहा था प्रॉपर्टी कारोबारी, फिर दो गाड़ियों से आए गुडों ने बुरी तरह पीटा; CCTV में कैद हुई घटना
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement