महाराष्ट्र के पुणे जिले के इंदापुर में कुए का काम करते समय दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा था कि यहां एक विशाल कुंए का चारों ओर कंक्रीट से रिंग करने का काम चल रहा था। इसी दौरान कंक्रीट का एक हिस्सा कुएं में गिर गया, जिसके बाग आसपास का मलबा भी भर-भराकर कुएं में गिर गया। मलबा गिरने से 4 मजदूरों के फंसने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल रेस्क्यू टीम की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है।
कंक्रीट का हिस्सा टूटने से कुंए का मलबा भी आया अंदर
बताया जा रहा है कि ये हादसा पुणे जिले के इंदापुर तालुका के मसोबावाड़ी गांव का है। मसोबावाडी गांव के पास एक कुएं में कंक्रीट की रिंग करने का काम चल रहा था। कल रात 9 बजे के करीब अचानक कंक्रीट का एक हिस्सा कुएं में गिर गया। इसके साथ ही आसपास का मलबा भी कुएं में आ गया जिसके बाद इसके अंदर काम करने वाले 4 मजदूर मलबे में दब गए। जानकारी मिली है कि जो मजदूर कुएं के अंदर मलबे में फंसे हैं उनका नाम सोमनाथ लक्ष्मण गायकवाड, जावेद अकबर मुलानी, परशुराम बंसीलाल चव्हान और मनोज मारुति चव्हान है।
कल रात से ही जारी है मजदूरों की खोज
सोमवार को देर रात तक जब ये मजदूर घर नहीं लौटे तो घर वालों को चिंता हुई। इन्हें खोजते हुए जब परिजन कुएं के पास देखने गए तो चारों मजदूरों की मोटरसाइकिल वहां पर थी और कुआं पूरी तरह मलबे से ढका हुआ था। ये नजारा देख परिजनों ने फौरन प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद देर रात तक जेसीबी और पोकलैन्ड मशीन से मलबा हटाने का काम जारी है। वहीं एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है। हालांकि मजदूरों को खोजने का काम देर रात से जारी है।
(रिपोर्ट- नाविद पठान)
ये भी पढ़ें-