Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पुणे कार हादसा: नाबालिग आरोपी के पिता-दादा की बढ़ी मुश्किलें, व्यापारी के बेटे की मौत के मामले में भी मुकदमा दर्ज

पुणे कार हादसा: नाबालिग आरोपी के पिता-दादा की बढ़ी मुश्किलें, व्यापारी के बेटे की मौत के मामले में भी मुकदमा दर्ज

पुलिस के मुताबिक, प्रताड़ना से परेशान होकर शशिकांत कतुरे ने इस साल जनवरी में आत्महत्या कर ली। शहर के चंदननगर थाने में काले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 07, 2024 9:14 IST, Updated : Jun 07, 2024 9:14 IST
Pune Car crash
Image Source : PTI कार हादसे के बाद से विशाल अग्रवाल पर एक और केस दर्ज

महाराष्ट्र पुलिस ने 19 मई को पुणे में हुई पोर्श कार दुर्घटना में शामिल नाबालिग के पिता और दादा तथा तीन अन्य लोगों के खिलाफ शहर में एक व्यवसायी के बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित एक अलग मुकदमा दर्ज किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इस संबंध में पुणे के वडगांव शेरी इलाके में निर्माण व्यवसायी डी.एस.कतुरे ने विनय काले नाम के व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। डी.एस.कतुरे के बेटे शशिकांत कतुरे ने निर्माण कार्य के लिए विनय काले से ऋण लिया था। 

पुलिस ने बताया कि कतुरे जब समय पर ऋण नहीं चुका सका तो काले ने मूल राशि पर चक्रवर्ती ब्याज लगाने की कथित रूप से धमकी देकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक, प्रताड़ना से परेशान होकर शशिकांत कतुरे ने इस साल जनवरी में आत्महत्या कर ली। शहर के चंदननगर थाने में काले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया, ''आत्महत्या के मामले में जांच के दौरान नाबालिग के पिता (बिल्डर), दादा और तीन अन्य लोगों की भूमिका सामने आई। हमने अब मामले में आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 34 (समान इरादा) को भी जोड़ दिया है।''

अपराध से पुराना नाता

पुणे में एक नाबालिग लड़के ने शराब के नशे में तेज रफ्तार में पॉर्श गाड़ी चलाते हुए दो लोगों को कुचल दिया था, जिनकी मौत हो गई थी। इसके बाद उसे सड़क सुरक्षा पर एक निबंध लिखने के लिए कहा गया और ट्रैफिक पुलिस के साथ कुछ समय काम करने की बात कहकर छोड़ दिया गया। सोशल मीडिया पर मामला सामने आने के बाद प्रशासन पर दबाव बना। नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। इसके बाद उसके पिता की गिरफ्तारी हुई और धीरे-धीरे करके पूरे परिवार का काला चिट्ठा सामने आया। नाबालिग आरोपी के दादा के अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन की बात भी सामने आई। अब नाबालिग आरोपी के पिता और दादा पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement