Thursday, April 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पुणे रेप केस का आरोपी दत्तात्रेय गाडे निकला हिस्ट्रीशीटर, दो जिलों में दर्ज हैं कई संगीन मामले

पुणे रेप केस का आरोपी दत्तात्रेय गाडे निकला हिस्ट्रीशीटर, दो जिलों में दर्ज हैं कई संगीन मामले

दत्तात्रेय रामदास गाडे पर पुणे और अहिल्यानगर जिलों में चोरी, डकैती और चेन स्नेचिंग के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। वह 2019 से ही एक अपराध में जमानत पर बाहर था।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Feb 28, 2025 11:19 IST, Updated : Feb 28, 2025 11:29 IST
आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे
Image Source : ANI आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे

पुणेः पुणे के स्वारगेट बस अड्डे में बस के अंदर 26 वर्षीय महिला से बलात्कार करने के आरोपी को शुक्रवार को शिरूर तहसील से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है, जोकि हिस्ट्रीशीटर है। 

दो जिलों के कई थानों में दर्ज हैं संगीन मामले

हिस्ट्रीशीटर दत्तात्रेय रामदास गाडे (37 वर्ष) पर मंगलवार तड़के पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस के अंदर महिला से दुष्कर्म करने का आरोप है। गाडे के खिलाफ पुणे और पास के अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन झपटमारी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं और वह इनमें से एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर था लेकिन अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तारी में जुटी थी पुलिस की 13 टीमें

दत्तात्रेय रामदास को पकड़ने के लिए राज्य भर के विभिन्न स्थानों पर 13 पुलिस दल तैनात किया गए थे। पुलिस ने बृहस्पतिवार को पुणे जिले की शिरूर तहसील में स्थित गन्ने के खेतों वाले इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान श्वान दस्तों और ड्रोन की भी मदद ली थी। आरोपी के बारे में जानकारी देने पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। अधिकारियों ने बताया कि पुणे शहर और पुणे ग्रामीण पुलिस ने ड्रोन और डॉग स्क्वॉड के साथ गनत गांव में गन्ने के खेतों सहित तलाशी अभियान भी चलाया। 100 से अधिक पुलिसकर्मी गांव के चारों ओर तैनात किए गए थे।

घर जाने के लिए बस स्टैंड पर थी महिला

बता दें कि पीड़िता को तब निशाना बनाया गया जब वह सतारा जिले में अपने गृहनगर जाने के लिए बस स्टैंड पर थी। बस स्टैंड पर मौजूद गाडे ने उससे संपर्क किया और फिर उसे गुमराह करके दूसरी बस में बैठा दिया, यह दावा करते हुए कि वह उसके गंतव्य की ओर जा रही है। इसके बाद आरोपी ने बस के अंदर अपराध को अंजाम दिया और फिर भाग गया। बाद में महिला अपने गृहनगर के लिए बस में सवार हुई और घटना के बारे में एक दोस्त को बताया, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

इनपुट- भाषा  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement