Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पुणे बस रेप कांड का आरोपी शिरूर से गिरफ्तार, पुलिस ने आधी रात को उठाया

पुणे बस रेप कांड का आरोपी शिरूर से गिरफ्तार, पुलिस ने आधी रात को उठाया

दुष्कर्म के आरोपी दत्तात्रेय गाडे को पकड़ने के लिए पुलिस ने 13 टीमें बनाई थीं। इसके साथ ही स्निफर डॉग और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने गन्ने के खेतों में ड्रोन के जरिए तलाश की थी।

Reported By : Saket Rai Edited By : Shakti Singh Published : Feb 28, 2025 6:59 IST, Updated : Feb 28, 2025 7:37 IST
Pune
Image Source : INDIA TV पुणे रेप का आरोपी गिरफ्तार

पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी दत्तात्रेय गाडे को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने वाले एक व्यक्ति को शुक्रवार को शिरूर तहसील में हिरासत में लिया गया। आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है, जिसे पुणे पुलिस ने आधी रात को पुणे के शिरूर से हिरासत में लिया।

महिला के साथ कथित तौर पर हिस्ट्रीशीटर गाडे (37) ने मंगलवार की सुबह एसटी बस के अंदर बलात्कार किया। पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के आधा दर्जन मामलों में गाडे का नाम है। वह इनमें से एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है।

13 टीमें कर रही थीं तलाश

आरोपी को पकड़ने के लिए राज्य भर के विभिन्न स्थानों पर तेरह पुलिस टीमों को तैनात किया गया था। पुलिस ने गुरुवार को पुणे जिले के शिरूर तहसील में स्थित गन्ने की फसल के इलाकों में तलाशी अभियान के तहत खोजी कुत्तों और ड्रोन को भी तैनात किया था।

एमएसआरटीसी सुविधाओं के ऑडिट का आदेश

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने गुरुवार को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के सभी बस स्टेशनों और डिपो की सुरक्षा जांच के आदेश दिए। सरनाईक ने यह भी कहा कि उपक्रम के मुख्य सुरक्षा और सतर्कता अधिकारी (CSVO) के रूप में एक IPS अधिकारी की नियुक्ति के लिए राज्य के गृह विभाग को एक प्रस्ताव भेजा जाएगा, यह पद जून 2022 से खाली है। MSRTC की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरनाईक ने अधिकारियों को महिला सुरक्षा गार्ड तैनात करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने पुलिस से डिपो और बस स्टेशनों पर गश्त बढ़ाने को भी कहा, साथ ही कहा कि डिपो प्रबंधकों को घटनाओं पर नजर रखने के लिए सुविधा पर रहना चाहिए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement