Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. खौफनाक मंजर! पुणे में 15 गाड़ियों से जा भिड़ा बेकाबू ट्रेलर, सामने आया दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज

खौफनाक मंजर! पुणे में 15 गाड़ियों से जा भिड़ा बेकाबू ट्रेलर, सामने आया दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज

पुणे में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक बेकाबू ट्रेलर अचानक से कई गाड़ियों से जा भिड़ा। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 16, 2025 15:43 IST, Updated : Jan 16, 2025 15:44 IST
pune trailer accident
Image Source : INDIA TV गाड़ियों से जा भिड़ा ट्रेलर।

महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक बेकाबू ट्रेलर तेज रफ्तार से करीब 12 से 15 गाड़ियों से जा भिड़ा। इस हादसे में 5 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। कई गाड़ियां ट्रेलर की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। यह दिल दहला देने वाली घटना शिकरापुर चाकन हाईवे पर घटी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हाईवे पर ट्रेलर बिना रुके सीधे गाड़ियों से भिड़ जाता है। 

लोगों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई की

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा आज दोपहर करीब 1 बजे हुआ। हादसे के बाद कंटेनर ट्रेलर के रुकने के बाद इसे चलाने वाले ड्राइवर की लोगों ने जमकर पिटाई की है। इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया जिसे अब जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा की अहमियत और तेज रफ्तार से वाहन चलाने के खतरों को उजागर किया है।

ब्रेक फेल होने के बाद सीधे फूड मॉल में जा घुसा ट्रेलर

वहीं, आपको बता दें कि एक महीने पहले भी ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ था जब एक बेकाबू ट्रेलर तेज रफ्तार से फूड मॉल में घुस गया था। इस हादसे में एक शख्स की मौत भी हो गई थी। वहीं कई लोग घायल हुए थे। इसके अलावा कई गाड़ियां भी ट्रेलर की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेलर बिना रुके सीधे फूड मॉल में घुस जाता है। इस वीडियो में ट्रेलर ने एक व्यक्ति को सामने से टक्कर मार दी।

फूड मॉल में खाना खा रहे थे लोग

पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बने फूड मॉल में यात्री रुक कर खाना खा रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार में यह ट्रेलर बड़े से कंटेनर के साथ मॉल के बाहर खड़े तीन वाहनों से भिड़ते हुए सीधे फूड मॉल के अंदर दाखिल हो गया। इस हादसे की वजह से इस मॉल के अन्दर बनाए गए 5 छोटे-बड़े रेस्टोरेंट इसका शिकार हो गए। इस दौरान फूड मॉल में मौजूद यात्रियों को पहले तो समझ में ही नहीं आ रहा था कि अपनी जान कैसे बचाएं। इस बेकाबू ट्रेलर के नीचे आने की वजह से फूड मॉल में काम करने वाले 19 साल के इंद्रदेव पासवान नामक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं हादसे के बाद हुई भगदड़ में करीब 15 यात्री घायल हुए थे, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे।

(रिपोर्ट- समीर शेख)

यह भी पढ़ें-

Video: पुणे में शराबी ने बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जमकर पीटा, राहगीरों ने बचाया

पुणे में चाकूबाजी की घटना, बीपीओ में काम करने वाली महिला पर पुरुष सहकर्मी ने किया हमला

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement