मुंबई: महाराष्ट्र में जहां आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी वहीं महायुति के तीनों घटक दलों के बीच पावर शेयरिंग का मुद्दा भी सुलझा लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक महायुति ने जो संभावित फॉर्मूला तय किया है उसमें भारतीय जनता पार्टी सीएम पद के साथ-साथ गृह मंत्रालय और स्पीकर का पद अपने पास रखेगी, वहीं अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी डिप्टी सीएम और डिप्टी स्पीकर का पद अपने पास रखेगी जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना के पास डिप्टी सीएम के अलावा शहरी विकास, राजस्व जैसे मंत्रालय के साथ ही विधान परिषद के सभापति का पद भी होगा।
कैबिनेट में कुल 43 मंत्री
सूत्रों के मु्ताबिक महायुति सरकार में कुल 43 मंत्री होंगे। बीजेपी के कोटे में सबसे ज्यादा 21 मंत्री होंगे। शिवसेना शिंदे को 12 और एनसीपी को 10 मंत्री पद मिलेगा। बताया जाता है कि कल शपथ ग्रहण के तुरंत बाद राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक होगी और विधानसभा के विशेष सत्र की तारीख तय कर राज्यपाल को सूचित कर दिया जाएगा।
16 दिसंबर से शीतकालीन सत्र
7 से 9 दिसंबर तक विशेष सत्र आयोजित करने की संभावना है उसके बाद नागपुर में सरकार का पहला शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो सकता है, जिसकी तैयारी नागपुर में शुरू हो गई है। मंत्रियों के कॉटेज , मुख्यमंत्री का निवास स्थान , दोनों उपमुख्यमंत्रियों के निवास स्थान, हर जगह रंगरोपण का कार्य शुरू हो गया है।
आज़ाद मैदान में होगा शपथ ग्रहण
उधर, महायुति की कल होने वाले शपथ ग्रहण से पहले मुंबई पुलिस ने आज़ाद मैदान और आस पास के इलाके को छावनी में बदल दिया है। आज़ाद मैदान में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मुंबई पुलिस ने 2500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। 10 पुलिस उपायुक्त, 20 सहायक पुलिस आयुक्त,100 पुलिस निरीक्षक,150 सहायक और पुलिस उप-निरीक्षक सहित 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही सशस्त्र पुलिस बल,टास्क फोर्स और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी तैयार रहेंगी। आज और कल आजाद मैदान क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। ड्रोन के जरिए भी पुलिस पैनी नजर रखेगी।