Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. चालान के लिए रोका तो ड्राइवर ने पुलिसकर्मी से ही कर दी मारपीट, CCTV फुटेज आया सामने

चालान के लिए रोका तो ड्राइवर ने पुलिसकर्मी से ही कर दी मारपीट, CCTV फुटेज आया सामने

महाराष्ट्र के पुणे में एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया, जिसके बाद चालान के लिए उसे रोका गया था। इस पर उसने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 05, 2025 12:17 IST, Updated : Jan 05, 2025 12:17 IST
चालान के लिए रोकने पर पुलिसकर्मी से मारपीट।
Image Source : INDIA TV चालान के लिए रोकने पर पुलिसकर्मी से मारपीट।

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से सटे आलंदी इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले गाड़ी का चालान करने के दौरान गाड़ी के मालिक ने पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट कर दी। पूरी वारदात वहीं पर पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है। वीडियो में पूरी घटना को देखा जा सकता है। 

चालान के लिए पुलिसकर्मी ने रोका

मिली जानकारी के मुताबिक विजय नामदेव जरे (33) नामक व्यक्ति मिनी टेंपो से जा रहा था। इस दौरान उसने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया। इसे देखते हुए वहां पर अपनी ड्यूटी पर तैनात असिस्टेंट पुलिस सब इंस्पेक्टर अंकुश वाडेकर ने उसकी गाड़ी को रोकने की कोशिश की। हालांकि रोके जाने के बाद भी उक्त व्यक्ति ने अपना वाहन नहीं रोका और आगे बढ़ाता रहा। जब पुलिसकर्मी खुद उनकी गाड़ी के सामने आ गया तो ड्राइवर गुस्से से आग बबूला हो गया और फिर गाड़ी से उतरकर बीच सड़क पर ही पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। घटना का वीडियो भी सोशल सामने आया है। 

पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं इस मारपीट की घटना के बाद पुलिसकर्मी के साथ तैनात अन्य कर्मियों ने इस वारदात की जानकारी तुरंत फोन कर के कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। अन्य पुलिसकर्मियों को देखते ही आरोपी वहां से फरार होने की फिराक में लग गया। हालांकि इससे पहले ही पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया। इस वारदात के बाद असिस्टेंट पुलिस सब इंस्पेक्टर अंकुश वाडेकर ने आलंदी पुलिस थाने में मारपीट करने को लेकर विजय जरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। (इनपुट- समीर शेख)

यह भी पढ़ें- 

चढ़ावे के रुपये लेकर फरार हुआ कर्मचारी, मथुरा के इस्कॉन मंदिर का मामला, केस दर्ज

बधाई! भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश, जानें खासियत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement