Tuesday, November 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 6 टन चांदी की ईंट, 49 करोड़ का सोना और शराब जब्त, महाराष्ट्र चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई-VIDEO

6 टन चांदी की ईंट, 49 करोड़ का सोना और शराब जब्त, महाराष्ट्र चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई-VIDEO

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा के चुनाव हैं। चुनाव को लेकर राज्य में आचार संहिता लागू है। महाराष्ट्र के सभी जिलों में पुलिस का कड़ा पहरा है। सभी संदिग्ध चीजों की तलाश की जा रही है।

Reported By : Saket Rai Edited By : Dhyanendra Chauhan Updated on: November 10, 2024 20:00 IST
जब्त की गईं चांदी की ईंटें- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO जब्त की गईं चांदी की ईंटें

महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। जगह-जगह पर पुलिस का कड़ा पहरा है। पुलिस ने महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में करोड़ों रुपये का संदिग्ध माल जब्त किया है। पुलिस ने रविवार को मुंबई के विक्रोली इलाके में एक वैन जब्त की है। वैन के अंदर से चांदी की ईंटें बरामद की गई हैं। इन्वेस्टिगेटिव एजेंसियां जांच में जुटी हैं।

गोदाम में रखी गईं थी चांदी की ईंटें

पुलिस ने बताया कि वैन से लगभग 6 टन चांदी की ईंट बरामद हुईं हैं। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, चांदी की इन ईंटों को मुलुंड के किसी गोदाम में रखा गया था। इस पूरे मामले पर इनकम टैक्स और अन्य डिपार्मेंट के लोग जांच कर रहे हैं।

नासिक में 49 करोड़ का सोना और शराब जब्त

वहीं, दूसरी ओर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से नासिक में पुलिस ने 17,000 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। नकदी सहित 49 करोड़ रुपये मूल्य की शराब और सोना जब्त किया है। 

17 हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई

नासिक क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (विशेष) दत्तात्रेय कराले ने बताया कि 15 अक्टूबर को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से महाराष्ट्र खतरनाक गतिविधियां रोकथाम (MPDA) और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) सहित विभिन्न कानूनों के तहत 17,000 लोगों के खिलाफ एहतियाती कार्रवाई की गई। 

हथियारों का जखीरा भी बरामद

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अभियान के दौरान 52 आग्नेयास्त्र और 183 अन्य हथियार भी जब्त किए। उन्होंने बताया कि कुल जब्ती का मूल्य 49 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 84 टुकड़ियों को तैनात किया गया है। 

10 अपराधियों को पकड़ा गया

उन्होंने बताया कि नासिक पुलिस गुजरात और मध्य प्रदेश की सीमा से लगे इलाकों के आरोपियों का विवरण पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ साझा कर रही है। कराले ने कहा, 'दोनों राज्यों की सीमाओं के पास कम से कम 38 जांच चौकियां स्थापित की गई हैं। हम शीर्ष अधिकारियों के संपर्क में हैं और उनकी मदद से तलाश या संयुक्त अभियान के दौरान आठ से 10 अपराधियों को पकड़ा गया है।'

 

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement