Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. चोरी की शिकायत करने पहुंची महिला, पुलिस अधिकारी ने उसकी बेटी को भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट; हाई कोर्ट पहुंचा मामला

चोरी की शिकायत करने पहुंची महिला, पुलिस अधिकारी ने उसकी बेटी को भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट; हाई कोर्ट पहुंचा मामला

मुंबई में एक महिला पुलिस के पास चोरी की शिकायत करने पहुंची। हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कोई कार्रवाई तो नहीं की, बल्कि महिला की बेटी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी।

Reported By : Saket Rai Edited By : Amar Deep Published : Jan 10, 2025 11:47 IST, Updated : Jan 10, 2025 11:47 IST
महिला की बेटी को भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट।
Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE IMAGE महिला की बेटी को भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट।

मुंबई में एक पुलिसकर्मी का घिनौनी हरकत का मामला सामने आया है। यहां एक महिला पुलिस के पास चोरी की शिकायत लेकर गई थी। लेकिन पुलिस के अधिकारी ने मामला की जांच नहीं की, उल्टे महिला की बेटी को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज डाली। अब मुंबई हाई कोर्ट की एक बेंच ने सोमवार को मामले पर संज्ञान लिया। बॉम्बे हाई कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए जोन डीसीपी को एक्शन लेने का निर्देश दिया है। 

चोरी की शिकायत लेकर पहुंची थी महिला

दरअसल, अगस्त साल 2024 में मुंबई के कांदिवली में रहने वाली एक महिला ने समता नगर पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। हालांकि पुलिस द्वारा इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया, जिसके बाद उसने एक बार फिर मामले पर शिकायत दर्ज कराई। महिला का आरोप था कि दर्ज कराए गए शिकायत के संदर्भ में पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया, उल्टे एक पुलिस के PSI ने महिला की बेटी को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दिया। कार्रवाई न होने से निराश होकर महिला ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और आरोप लगाया कि चोरी के मामले की जांच कर रहे पीएसआई ने उचित जांच करने के बजाय उनकी बेटी को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने की टिप्पणी

इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट की एक बेंच ने मामला का संज्ञान लिया। इस मामले में टिप्पणी करते हुए बीते सोमवार को जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस नीला के गोखले की खंडपीठ ने कहा, "हम इस बात को समझने में बिल्कुल असमर्थ है कि किसी महिला का केस जो पुलिस अधिकारी देख रहा हो वह उसे या उससे जुड़े हुए किसी को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट कैसे भेज सकता है? इसके बाद कोर्ट ने जोन डीसीपी को निर्देश दिया है कि इस मामले पर सही तरीके से जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- 

Delhi Kiski: इंडिया टीवी के स्पेशल कॉन्क्लेव 'दिल्ली किसकी' में CM आतिशी, जानें क्या बोलीं

'पूर्वांचल के लोगों का अपमान बर्दाश्त के काबिल नहीं', JDU ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- तुरंत मांगें माफी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement