Saturday, October 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. गढ़चिरौली में पुलिस ने नष्ट की करोड़ों रुपये की शराब, 1.10 लाख से ज्यादा बोतलों पर चला रोड रोलर

गढ़चिरौली में पुलिस ने नष्ट की करोड़ों रुपये की शराब, 1.10 लाख से ज्यादा बोतलों पर चला रोड रोलर

महाराष्ट्र पुलिस ने करोड़ों रुपये की शराब को आज नष्ट किया है। ये शराब तस्करी के दौरान पकड़ी गई थीं।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Shailendra Tiwari Updated on: May 15, 2024 0:06 IST
Maharashtra police- India TV Hindi
Image Source : SCREENGARB पुलिस ने नष्ट की करोड़ों रुपये की शराब

महाराष्ट्र पुलिस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने गढ़चिरौली में 1.35 करोड़ से ज्यादा की शराब पर रोड रोलर चलवा दिया है। पुलिस ने यह शराब तस्करों से जब्त की थी। इस कार्रवाई में पुलिस ने बताया कि उन्होंने देसी शराब की 1,10,212 प्लास्टिक की बोतल सहित विदेशी शराब को रोड रोलर चला कर नष्ट किया है।

तस्करी के दौरान पकड़ी गई थी शराब

जानकारी के मुताबिक, गढ़चिरौली में शराब तस्करों से जब्त की गई लगभग 1,35,79,336 रुपए की शराब को रोड रोलर चलाकर नष्ट किया गया है। पुलिस ने गढ़चिरौली जिले में शराबबंदी के दौरान अवैध रूप से शराब की तस्करी के दौरान इसे पकड़ा था। वहीं,  तस्करी पर नकेल कसते हुए पुलिस ने 510 मामले भी दर्ज किए थे और उनसे लगभग 1,35,79,336 रुपए की शराब जब्त की गई थी। राज्य उत्पादन शुल्क विभाग और गढ़चिरौली पुलिस की देखरेख में यह शराब की इन पेटियों को नष्ट किया गया है।

थी इतने लाख बोतलें

मिली जानकारी के मुताबिक, नष्ट किए गए शराब में देसी शराब की 90 एमएल की 1,10,212 प्लास्टिक की बोतल, विदेशी शराब की 200 एमएल की 27 प्लास्टिक की बोतल, विदेशी शराब की ही 750 एमएल की 101 कांच की बोतल और 375 एमएल की 87 कांच की बोतल शामिल थी। वहीं, इन नष्ट शराबों में 500 एमएल की बीयर की 23 कांच की बोतल और 500 एमएल बीयर की 790 कैन को भी नष्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें:

Weather Update: आज भी मुंबई व आसपास के इलाकों में खराब रहेगा मौसम, IMD ने जताई आशंका

मुंबई में विशाल होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? INDIA TV की पड़ताल में चौंकाने वाला खुलासा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement