महाराष्ट्र पुलिस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने गढ़चिरौली में 1.35 करोड़ से ज्यादा की शराब पर रोड रोलर चलवा दिया है। पुलिस ने यह शराब तस्करों से जब्त की थी। इस कार्रवाई में पुलिस ने बताया कि उन्होंने देसी शराब की 1,10,212 प्लास्टिक की बोतल सहित विदेशी शराब को रोड रोलर चला कर नष्ट किया है।
तस्करी के दौरान पकड़ी गई थी शराब
जानकारी के मुताबिक, गढ़चिरौली में शराब तस्करों से जब्त की गई लगभग 1,35,79,336 रुपए की शराब को रोड रोलर चलाकर नष्ट किया गया है। पुलिस ने गढ़चिरौली जिले में शराबबंदी के दौरान अवैध रूप से शराब की तस्करी के दौरान इसे पकड़ा था। वहीं, तस्करी पर नकेल कसते हुए पुलिस ने 510 मामले भी दर्ज किए थे और उनसे लगभग 1,35,79,336 रुपए की शराब जब्त की गई थी। राज्य उत्पादन शुल्क विभाग और गढ़चिरौली पुलिस की देखरेख में यह शराब की इन पेटियों को नष्ट किया गया है।
थी इतने लाख बोतलें
मिली जानकारी के मुताबिक, नष्ट किए गए शराब में देसी शराब की 90 एमएल की 1,10,212 प्लास्टिक की बोतल, विदेशी शराब की 200 एमएल की 27 प्लास्टिक की बोतल, विदेशी शराब की ही 750 एमएल की 101 कांच की बोतल और 375 एमएल की 87 कांच की बोतल शामिल थी। वहीं, इन नष्ट शराबों में 500 एमएल की बीयर की 23 कांच की बोतल और 500 एमएल बीयर की 790 कैन को भी नष्ट किया गया है।
ये भी पढ़ें:
Weather Update: आज भी मुंबई व आसपास के इलाकों में खराब रहेगा मौसम, IMD ने जताई आशंका