Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पीएम मोदी ने लखपति दीदी से की बात, बोले- 10 साल में हमने जो किया, आजादी के बाद से किसी ने नहीं किया

पीएम मोदी ने लखपति दीदी से की बात, बोले- 10 साल में हमने जो किया, आजादी के बाद से किसी ने नहीं किया

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र पहुंचे और यहां उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में हमारी सरकार ने जो काम किया है, उतना आजादी के बाद से अबतक किसी सरकार ने नहीं किया है। बता दें कि पीएम मोदी यहां लखपति दीदी रैली में भाग लेने पहुंचे थे।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published on: August 25, 2024 16:32 IST
PM Narendra Modi spoke to Lakhpati Didi and said what we did in 10 years no one has done it since in- India TV Hindi
Image Source : PTI पीएम मोदी ने लखपति दीदी से की बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में महिलाओं के लिए जो काम किया है, उतना आजादी के बाद से किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने नहीं किया। मोदी ने उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव में ‘लखपति दीदी’ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान करने के वास्ते कानूनों को मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2014 तक महिला स्वयं सहायता समूहों को 25,000 करोड़ रुपये से कम ऋण दिए गए थे, लेकिन पिछले 10 वर्षों में नौ लाख करोड़ रुपये (के ऋण) दिए गए हैं।’’ 

लखपति दीदी से पीएम मोदी ने की बात

जलगांव में ‘लखपति दीदी’ से बातचीत करते हुए मोदी ने 2,500 करोड़ रुपये की निधि जारी की, जिससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों के 48 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘लखपति दीदी योजना’ का उद्देश्य न केवल महिलाओं की आय बढ़ाना है, बल्कि भावी पीढ़ियों को सशक्त बनाना भी है। उन्होंने कहा, ‘‘आपने सुना होगा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। इसमें महिलाओं की बहुत बड़ी भूमिका है। हालांकि, कुछ वर्षों पहले तक ऐसा नहीं था।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘महिलाएं हर घर और हर परिवार की समृद्धि की गारंटी देती हैं। लेकिन, महिलाओं की मदद की गारंटी देने वाला कोई नहीं था।’’ 

पीएम मोदी बोले- हमने महिलाओं के हित में फैसले लिए

उन्होंने कहा कि महिलाओं के नाम पर संपत्ति नहीं होती और अगर उन्हें बैंक से ऋण लेना होता तो वे इसका लाभ नहीं उठा पातीं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में वे अपना लघु व्यवसाय शुरू करने में सक्षम नहीं हैं। मोदी ने कहा, ‘‘इसलिए मैंने यानी आपके बेटे और भाई ने आपके जीवन को आसान बनाने का संकल्प लिया। हमने साल-दर- साल महिलाओं के हित में फैसले लिये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं लोकसभा चुनाव के दौरान आपके पास आया था, तो मैंने वादा किया था कि हम तीन करोड़ बहनों को ‘लखपति दीदी’ बनाएंगे। इसका मतलब है कि जो महिलाएं स्वयं सहायता समूहों में काम करती हैं, उनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक हो।’’ 

पीएम बोले- 10 वर्षों में एक करोड़ लखपति दीदी बनीं

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में एक करोड़ लखपति दीदी बनीं और सिर्फ दो महीने में 11 लाख और लखपति दीदी जुड़ गईं। मोदी ने कहा कि राज्य की स्थिरता एवं समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार के वर्षों तक बरकरार रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र विकसित भारत का चमकता सितारा है। राज्य का भविष्य अधिक निवेश और रोजगार वृद्धि पर निर्भर करता है।’’ मोदी ने नेपाल बस दुर्घटना पर अपनी पीड़ा व्यक्त की, जिसमें जलगांव जिले के 14 लोग मारे गए थे। मोदी ने कहा, ‘‘हमने अपनी मंत्री रक्षा खडसे को नेपाल भेजा था।’’ 

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement