Sunday, April 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. नागपुर स्थित स्मृति मंदिर और दीक्षाभूमि पहुंचे पीएम मोदी, विजिटर बुक में लिखी ये बात

नागपुर स्थित स्मृति मंदिर और दीक्षाभूमि पहुंचे पीएम मोदी, विजिटर बुक में लिखी ये बात

पीएम नरेंद्र मोदी आज नागपुर दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी संघ के हेडक्वार्टर स्मृति भवन और बाबासाहेब अंबेडकर के दीक्षाभूमि पहुंचे। उन्होंने इस दौरान स्मृति भवन के विजिटर बुक में क्या लिखा, चलिए बताते हैं।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Mar 30, 2025 11:01 IST, Updated : Mar 30, 2025 11:01 IST
PM Narendra Modi reached Smriti Mandir and Deekshabhoomi in Nagpur wrote this in the visitors book
Image Source : PTI स्मृति मंदिर और दीक्षाभूमि पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान 8 साल बाद नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय में पीएम मोदी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के साथ इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत भी साथ थे। पीएम मोदी ने इस दौरान स्मृति मंदिर के विजिटर बुक में एक संदेश भी लिखा और अपने हस्ताक्षर भी किए। इसके बाद पीएम मोदी बाबासाहब अंबेडकर के नागपुर स्थित दीक्षाभूमि पहुंचे, जहां के विजिटर बुक में पीएम मोदी ने काफी कुछ लिखा। 

स्मृति मंदिर के विजिटर बुक में पीएम मोदी ने लिखी ये बात

पीएम मोदी ने स्मृति मंदिर के विजिटर बुक में लिखा, 'परम पूजनीय डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरूजी को शत्-शत् नमन। उनकी स्मृतियों को संजोने, इस स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं। भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन के मूल्यों को समर्पित यह स्थली हमें राष्ट्र सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। संघ के दो मजबूत स्तंभों की यह स्थली देश की सेवा में समर्पित लाखों स्वयंसेवकों के लिए ऊर्जा पुंज है। हमारे प्रयासों से मां भारती का गौरव सदा बढ़ता रहे।'

दीक्षाभूमि के विजिटर बुक में पीएम मोदी ने क्या लिखा?

वहीं बाबा साहब अंबेडकर के दीक्षाभूमि पहुंचने पर वहां के विजिटर बुक में पीएम मोदी ने लिखा, 'बाबासाहेब अंबेडकर के पंचतीर्थों में से एक नागपुर स्थित दीक्षाभूमि में आने का सौभाग्य पाकर अभिभूत हूं। इस पवित्र स्थल के वातावरण में बाबासाहेब के सामाजिक समरसता, समानता और न्याय के सिद्धांतों का सहज अनुभव होता है। दीक्षा भूमि हमें गरीबों, वंचितों और जरूरतमंदों के लिए समान अधिकार और न्याय की व्यवस्था के साथ आगे बढ़ने की व्यवस्था के साथ आगे बढ़ने की उर्जा प्रदान करता है।' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement