Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी ने बदली रणनीति! पीएम मोदी नहीं ये नेता करेंगे सबसे ज्यादा रैलियां

महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी ने बदली रणनीति! पीएम मोदी नहीं ये नेता करेंगे सबसे ज्यादा रैलियां

महाराष्ट्र में बीजेपी के कई दिग्गज रैलियां करते नजर आएंगे लेकिन पीएम मोदी से ज्यादा अन्य नेता रैली करेंगे। यूपी के सीएम योगी भी कई रैलियां करेंगे।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Mangal Yadav Updated on: October 30, 2024 14:22 IST
पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम- India TV Hindi
Image Source : FILE-PTI पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम

मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन की आखिरी तारीख के बाद बुधवार से चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। महा विकास अघाड़ी और महायुति की तरफ से बड़े नेताओं की रैलियां शेड्यूल की जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बड़े नेताओं की 50 से ज्यादा जनसभाएं होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बड़े नेता महाराष्ट्र में जनसभाएं करेंगे।

पीएम मोदी इन इलाकों में करेंगे रैलियां

सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी की पश्चिम महाराष्ट्र, विदर्भ, मुंबई-कोंकण, उत्तरी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में कुल 8 सभाएं करने की योजना है। सबसे ज्यादा जनसभाओं की जिम्मेदारी देवेन्द्र फड़णवीस, नितिन गडकरी और चन्द्रशेखर बावनकुले को दी गई है। 

यूपी के सीएम योगी करेंगे 15 रैलियां

बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग-अलग जिलों में 15 रैलियां करेंगे। हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में भी सीएम योगी बीजेपी और एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते नजर आएंगे। योगी के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी चुनाव प्रचार करने महाराष्ट्र में आएंगे।

सबसे ज्यादा देवेन्द्र फड़नवीस करेंगे रैली

सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र में अमित शाह 20 रैलियां करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 40, डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़नवीस 50, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले 40 रैलियां करेंगे। इनके अलावा स्थानीय नेताओं से भी रैलियां करवाई जाएंगी।

किसकी कितनी मीटिंग होंगी?

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - 8
  • अमित शाह- 20
  • नितिन गडकरी- 40
  • देवेन्द्र फड़नवीस- 50
  • चन्द्रशेखर बावनकुले - 40
  • योगी आदित्यनाथ- 15

बता दें कि हरियाणा चुनाव में भी पीएम मोदी और अमित शाह ने बहुत ज्यादा रैलियां नहीं की थी। वहां से स्थानीय नेताओं से ही ज्यादा रैलियां कराई गई थी। इसी तर्ज पर महाराष्ट्र में बीजेपी ने रणनीति बनाई है। हरियाणा में बीजेपी को उम्मीदवार से ज्यादा सीटें मिली और लगातार तीसरी बार रिकॉर्ड सरकार बनाई। 

20 नवंबर को होगा चुनाव

महाराष्ट्र में एक ही चरण में सभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। राज्य में नामांकन खत्म होने के बाद अब नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement