Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पीएम मोदी का रविवार को नागपुर और गोवा दौरा, सुरक्षा के लिए 4000 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती

पीएम मोदी का रविवार को नागपुर और गोवा दौरा, सुरक्षा के लिए 4000 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती

पीएम मोदी कल नागपुर और गोवा के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी रविवार को कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Dec 10, 2022 10:43 IST, Updated : Dec 10, 2022 10:44 IST
पीएम मोदी
Image Source : AP पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर के दौरे पर रहेंगे। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए शहर में 4000 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि मोदी के दौरे से पहले शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों के मुताबिक, विशेष सुरक्षा समूह (SPG) के जवानों की मौजूदगी में पुलिस शनिवार को यात्रा मार्ग का जायजा लेगी। 

नागपुर में कई योजनाओं का करेंगे शिल्यानास 

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के तरफ से एक बयान जारी किया गया है। इस बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी की अपनी यात्रा के दौरान मोदी 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। वह नागपुर से बिलासपुर के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और नागपुर मेट्रो के पहले चरण की शुरुआत करेंगे। बयान के मुताबिक, मोदी नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे। 

वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
वह नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले ‘समृद्धि महामार्ग’ के पहले चरण का उद्घाटन करने के साथ ही नागपुर के मिहान क्षेत्र में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएमओ के अनुसार, विदर्भ में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। स्थानीय प्रशासन की ओर से साझा संभावित यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री रविवार सुबह 9.40 बजे नयी दिल्ली से नागपुर के डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे और फिर शहर के रेलवे स्टेशन जाएंगे, जहां वह वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। 

नागपुर के बाद गोवा के लिए रवाना 
इसके बाद गोवा रवाना होने से पहले मोदी दिन में शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है, जिसके तहत लगभग 4,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्वरित प्रतिक्रिया दल, दंगा नियंत्रण पुलिस और होमगार्ड के जवान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में इन पुलिसकर्मियों की सहायता करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि अकेले एम्स परिसर में करीब 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement