Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. I. N. D. I. A. से अलग शरद पवार की राह? एनसीपी में टूट के बाद पहली बार PM मोदी के साथ साझा कर रहे मंच

I. N. D. I. A. से अलग शरद पवार की राह? एनसीपी में टूट के बाद पहली बार PM मोदी के साथ साझा कर रहे मंच

शरद पवार इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट हैं, इसलिए नरेंद्र मोदी को सम्मानित करने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है। वहीं, पवार की पीएम मोदी के साथ मंच की मौजूदगी I.N.D.I.A. के नेताओं को खटक रही है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 01, 2023 12:08 IST, Updated : Aug 01, 2023 13:03 IST
sharad pawar pm modi
Image Source : FILE PHOTO शरद पवार और नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर है। पीएम को आज लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया लेकिन इस कार्यक्रम ने सियासी पारा हाई कर दिया है। वजह है कार्यक्रम का मंच जहां मौजूद थे पीएम मोदी और शरद पवार। साथ में थे अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस और सीएम एकनाथ शिंदे। इस कार्यक्रम को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) में हड़कंप मचा हुआ है। कांग्रेस और शिवसेना उद्धव खुलकर शरद पवार को कार्यक्रम में ना जाने की नसीहत दे रहे थे लेकिन शरद पवार ने उनकी बातों को तवज्जो नहीं दिया। शरद पवार का इस कार्यक्रम में मोदी के साथ मंच साझा करने को नए सियासी गठजोड़ के तौर पर भी देखा जा रहा है। यही वजह है कि महाराष्ट्र में सियासत पूरे उफान पर है।

पीए मोदी आज पुणे मेट्रो को हरी झंडी भी दिखाएंगे। वहीं, पीएम आवास योजना के मकानों का शिलान्यास और लाभार्थियों को आवास भी सौंपेंगे। इसके बाद कूड़े से बिजली संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।

ये है पुणे मेट्रो का रूट

प्रधानमंत्री पुणे मेट्रो के पहले चरण के दो गलियारों के उन खंडों पर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जहां काम पूर्ण हो चुके हैं। ये खंड फुगेवाड़ी स्टेशन से सिविल कोर्ट स्टेशन और गरवारे कॉलेज स्टेशन से रूबी हॉल क्लीनिक स्टेशन तक हैं। प्रधानमंत्री ने 2016 में इस परियोजना की आधारशिला भी रखी थी। नए खंड पुणे शहर के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे शिवाजी नगर, सिविल कोर्ट, पुणे नगर निगम कार्यालय, पुणे आरटीओ और पुणे रेलवे स्टेशन को जोड़ेंगे। इन खंडों का उद्घाटन देशभर में नागरिकों को आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल शहरी परिवहन प्रणाली प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

समारोह में चीफ गेस्ट हैं शरद पवार
शरद पवार को आयोजकों ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रोहित तिलक ने सोमवार को पुष्टि की थी कि पवार पुरस्कार समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने कहा था, ‘‘कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं है। पवार मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लेंगे। शरद पवार चूंकि इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट हैं, इसलिए नरेंद्र मोदी को सम्मानित करने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है। उनके अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार, महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस और न्यासी सुशील कुमार शिंदे भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।

क्यों टेंशन में है I.N.D.I.A.?
शरद पवार की पीएम मोदी के साथ मंच की मौजूदगी I.N.D.I.A. के नेताओं को खटक रही है। शुक्रवार को विपक्ष के नेताओं की मीटिंग में इस मुलाकात पर चिंता जताई गई। आम आदमी पार्टी समेत तमाम विपक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पवार से बातचीत करने को कहा। विपक्षी नेताओं का कहना है कि I.N.D.I.A. मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेर रही है, तब शरद पवार की मुलाकात विपक्षी एकता को कमजोर करेगी। इस कार्यक्रम की तस्वीरों का बीजेपी राजनीतिक फायदा उठा सकती है।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement