Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Petrol Diesel Price Politics: पीएम मोदी ने की VAT कम करने की अपील, उद्धव ने दिया जवाब

Petrol Diesel Price Politics: पीएम मोदी ने की VAT कम करने की अपील, उद्धव ने दिया जवाब

उद्धव ने कहा कि देश के विकास में महाराष्ट्र का सबसे बड़ा योगदान है लेकिन केंद्र सरकार का आर्थिक मामलों में सूबे के साथ सौतेला व्यवहार रहा है।

Reported by: Sachin Chaudhary
Published : April 27, 2022 18:10 IST
Petrol Diesel Price Politics, Uddhav Thackeray VAT, Narendra Modi Appeal VAT
Image Source : PTI Maharashtra CM Uddhav Thackeray, PM Narendra Modi and BJP Leader Devendra Fadnavis.

Highlights

  • पीएम मोदी की अपील पर थोड़ी ही देर में सियासत शुरू हो गई।
  • उद्धव ने VAT घटाने की पीएम मोदी की अपील पर जवाब दिया।

Maharashtra Petrol Diesel Price Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विपक्ष शासित कई राज्यों से अपील की थी कि वे ‘राष्ट्र हित’ में पेट्रोल-डीजल पर से वैट (Narendra Modi Appeal for VAT) घटा कर आम आदमी को राहत दें। पीएम मोदी की इस अपील पर थोड़ी ही देर में सियासत शुरू हो गई और विभिन्न राज्यों से विपक्षी नेताओं के बयान सामने आने लगे। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पेट्रोलियम उत्पादों से VAT घटाने की पीएम मोदी की अपील पर जवाब दिया है। वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव के बयान पर जबरदस्त पलटवार किया।

उद्धव ने कहा, महाराष्ट्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा केंद्र

सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रेस में बयान जारी कर कहा कि देश के विकास में महाराष्ट्र का सबसे बड़ा योगदान है लेकिन केंद्र सरकार का आर्थिक मामलों में सूबे के साथ सौतेला व्यवहार रहा है। उद्धव ने अपने बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री ने आज कोविड पर एक बैठक में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स का मुद्दा उठाया और राज्य सरकार पर पेट्रोल-डीजल के दाम ऊंचे रखने का आरोप लगाया, लेकिन नागरिकों को सच पता चलना आवश्यक है। महाराष्ट्र को केंद्रीय टैक्स का 5.5 फीसदी हिस्सा मिलता है। कुल प्रत्यक्ष कर में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 38.3 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में देश का सबसे ज्यादा 15% जीएसटी संकलित होता है।’

‘केंद्र सरकार से सभी राज्यों को समान व्यवहार की उम्मीद है’
उद्धव (Uddhav Thackeray on Petrol Price) ने कोरोना काल में अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों को गिनवाते हुए कहा कि केंद्र सरकार से सभी राज्यों को समान व्यवहार की उम्मीद है। उद्धव ने कहा कि आर्थिक चुनौतियों का सामना करके भी महाराष्ट्र ने आपदा के वक्त अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आज मुंबई में एक लीटर डीजल की की कीमत के पीछे केंद्र का हिस्सा 24.38 और राज्य का 22.37 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल की कीमत पर 31.58 रुपये केंद्रीय टैक्स और 32.55 रुपये स्टेट टैक्स है। इसलिए यह सच नहीं है कि राज्य की वजह से पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है।’

देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव पर किया करारा पलटवार
महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis on Petrol Price) ने उद्धव के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि ब्लेम गेम करना और कुकर्मों को छिपाना आसान है, लेकिन इससे आम आदमी को राहत नहीं मिलती। उन्होंने कहा, ‘जब भारत सरकार ने पिछले नवंबर में ईंधन की कीमतों पर एक्साइज टैक्स कम किया, तो राज्यों से टैक्स कम करने का कहा, लेकिन महाराष्ट्र सहित गैर-बीजेपी शासित राज्यों ने सिर्फ मुनाफा कमाया।’ फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र ने पहले ही 3400 करोड़ रुपये से अधिक लाभ कमा लिया है, इसलिए सीएम और महाराष्ट्र सरकार से मेरी अपील है कि सभी महाराष्ट्रियों को राहत दें। 

महाराष्ट्र में 120/लीटर के पार हो चुकी है पेट्रोल की कीमत
बता दें कि महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम 120 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुके हैं। जनता महंगाई से त्रस्त है, लेकिन उसे राहत देने की बजाय हनुमान चालीसा और मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के मुद्दे पर राजनीतिक बवाल हो रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि महाराष्ट्र सरकार की गुरुवार को आयोजित कैबिनेट मीटिंग में वैट टैक्स कम करने पर चर्चा हो सकती है। सरकार पेट्रोल पर लगनेवाले टैक्स में एक रुपये की कटौती पर विचार कर सकती है। बता दें कि पेट्रोल की कीमतों पर 31.58 रुपये केंद्र का टैक्स है जबकि 32.55 पैसे राज्य का टैक्स है। कहा जा रहा है कि सरकार इसी एक रुपये के अंतर के कम कर सकती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement