Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. नई आफत! रहस्यमयी बीमारी से टकले हो रहे लोग, दशहत में 11 गांव; मचा हड़कंप

नई आफत! रहस्यमयी बीमारी से टकले हो रहे लोग, दशहत में 11 गांव; मचा हड़कंप

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बाल झड़ने वाली बीमारी से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीमारी से 11 गांवों के लोग परेशान हैं। वहीं बीमारी का पता चलने के बाद लोग खुद से अपने बाल कटवा रहे हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 11, 2025 10:47 IST, Updated : Jan 11, 2025 10:47 IST
अचानक से झड़ रहे लोगों के बाल।
Image Source : INDIA TV अचानक से झड़ रहे लोगों के बाल।

बुलढाणा: जिले के शेगांव तहसील में एक रहस्यमयी बीमारी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीमारी की वजह से लोगों के बाल झड़ने शुरू हो गए हैं। आलम यह है कि इस बीमारी से 11 गांवों के लोग पीड़ित हैं। शुरुआत में 3 गांव के लोगों के बाल अचानक झड़ने की घटना सामने आई। बाद में ये बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती गई और अब 11 गांवों के लोग इससे पीड़ित हैं। हालांकि ये कौन सी बीमारी है इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। इन 11 गांवों में अब तक 127 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनके बाल झड़ने लगे हैं। इस बीमारी को लेकर नागरिकों में चिंता और डर का माहौल दिखाई दे रहा है। इसका असर सिर्फ पुरुषों ही नहीं बल्कि महिलाओं और बच्चों में भी देखने को मिल रहा है।

6-7 दिन में झड़ जाते हैं पूरे बाल

गांव के सरपंच ने बताया कि एक बार बार झड़ना शुरू हुए तो फिर 6-7 दिन के अंदर सिर के पूरे बाल झड़ जाते हैं। इस बीमारी की वजह से लोग पूरी तरह से टकले हो जा रहे हैं। शुरुआत में बोंडगाव, कालवाड़ और हिंगणा गांवों में इस बीमारी के मामले सामने आए। ये गांव शेगाव तहसील में आते हैं। वहीं बुलढाणा जिले का स्वास्थ्य विभाग इस बारे में जांच करने के लिए गांव में पहुंचा है और मरीजों की जांच की जा रही है। एक युवक ने बताया कि उसके बाल पिछले 10 दिनों से झड़ रहे हैं। युवक ने बताया कि उसकी दाढ़ी के बाल भी झड रहे हैं। इस बीमारी के डर से बहुत से लोगों ने अपने पूरे बाल कटवा लिए हैं।

जांच के लिए भेजे गए सैंपल

स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने बताया कि हमने पानी के सैंपल भी जांच के लिए भेजे हैं। मरीजों के सिर के हिस्से की बायोप्सी भी करवाएंगे, जिससे बीमारी का पता चलेगा। अंदाजा है कि यह फंगल इंफेक्शन है, लेकिन गांव में डर है कि फंगल इंफेक्शन है या फिर टक्कल वायरस इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। ये घटना सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में आकर बाल झड़ने वाले मरीजों की जांच कर रही है। उनके ब्लड संपल भी लिए गए और पानी के सैंपल भी लिए गए। अभी तक पानी के सैंपल की जांच रिपोर्ट में नाइट्रेट की मात्रा बढ़े होने की बात सामने आई है। हालांकि माना जा रहा है कि इसके पीछे और भी कोई वजह हो सकती है। (इनपुट- गणेश सोलंकी)

यह भी पढ़ें-

सालगिरह पर सज गई अयोध्या नगरी, सीएम योगी करेंगे रामलला की महाआरती; हुई भव्य तैयारी

बड़ी खबर! AAP विधायक की गोली लगने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement