Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्रः रेप के आरोपी को भीड़ के हवाले करने की मांग को लेकर थाने में बवाल, इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल

महाराष्ट्रः रेप के आरोपी को भीड़ के हवाले करने की मांग को लेकर थाने में बवाल, इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल

जलगाव में बच्ची के साथ रेप करने के आरोपी को भीड़ के हवाले करने की मांग को लेकर लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया। आरोपी की उम्र 30 साल के करीब बताई जा रही है। पीड़ित बालिका और आरोपी एक ही समाज के हैं।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: June 21, 2024 6:59 IST
रेप के आरोपी को भीड़ के हवाले करने की मांग को लेकर हंगामा- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रेप के आरोपी को भीड़ के हवाले करने की मांग को लेकर हंगामा

महाराष्ट्र के जलगाव के जामनेर में एक शख्स ने छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार कर उसको जान से मार डाला। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन भीड़ ने देर रात जमकर बवाल किया। बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया और आरोपी को भीड़ के हवाले करने की मांग करने लगे। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया और जामनेर पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ की। घटना में इंस्पेक्टर किरण शिंदे समेत दस से 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। 

आरोपी को भीड़ के हवाले करने की मांग

मिली जानकारी के अनुसार, जामनेर तहसील  के एक गांव में छह साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही जामनेर कस्बे में भारी भीड़ जमा हो गई। आरोपी को भीड़ के हवाले करने की मांग को लेकर लोगों ने रोड जाम किया और पुलिस थाने का घेराव किया। मांग नहीं मानने पर पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया गया। रात करीब 11 बजे पुलिस अधीक्षक के पहुंचने पर स्थिति नियंत्रित में हुई।

पुलिस थाने में भीड़ ने किया बवाल

बताया जा रहा है कि दस दिन पहले जामनेर में एक छह वर्षीय लड़की की एक आरोपी ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने वाला अपराधी मौके से भाग गया था। उसे 20 जून को पुलिस ने भुसावल में तापी नदी के पास से गिरफ्तार किया। जैसे ही अपराधी की गिरफ्तारी की खबर पूरे शहर में फैली। थाने पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ थाने में घुस गई। 

इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल

भीड़ ने थाने पर पथराव किया और तोड़फोड़ की। इसके बाद इंस्पेक्टर किरण शिंदे समेत पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। कुछ नागरिकों के भी घायल होने की खबर है। मामला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंचने के बाद दंगा नियंत्रण दस्तों को जामनेर कस्बों में भेज दिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

रिपोर्ट-नरेन्द्र कदम 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement