Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'कुंभ मेले से मुंबई आने पर होटल में किया जाएगा quarantine, सरकार नहीं उठाएगी खर्च'

'कुंभ मेले से मुंबई आने पर होटल में किया जाएगा quarantine, सरकार नहीं उठाएगी खर्च'

किशोरी पेडनेकर ने कहा कि कुंभ मेला से मुंबई आने वाले सभी लोगों को quarantine किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों को होटलों में ठहराया जाएगा और सरकार इन लोगों का खर्च नहीं उठाएगी।  लोगों को अपना खर्च खुद ही उठाना पड़ेगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 17, 2021 12:36 IST
people coming from kumbh to mumbai will be quarantined at hotel govt will not bear expense says mumb- India TV Hindi
Image Source : ANI & PTI 'कुंभ मेले से मुंबई आने पर होटल में किया जाएगा quarantine, सरकार नहीं उठाएगी खर्च'

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर से पूरा राज्य परेशान है। राज्य की राजधानी मुंबई की हालत बहुत खराब है। शहर में हर दिन कोरोना के बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बड़ा बयान दिया है। उनका ये बयान मुंबई से हरिद्वार के कुंभ मेले में शिरकत करने गए लोगों को लेकर है। किशोरी पेडनेकर ने कहा कि कुंभ मेला से मुंबई आने वाले सभी लोगों को quarantine किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों को होटलों में ठहराया जाएगा और सरकार इन लोगों का खर्च नहीं उठाएगी।  लोगों को अपना खर्च खुद ही उठाना पड़ेगा।

किशोरी पेडनेकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 95 फीसदी मुंबईकर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं लेकिन बचे हुए 5 फीसदी लोग जो पाबंदियों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनकी वजह से दिक्कतें हो रही है। लॉकडाउन के सवाल पर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि उन्हें लगता है कि वर्तमान COVID-19 स्थिति को देखते हुए एक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाना चाहिए।

महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 63,729 मामले सामने आए

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 63,729 नए मामले सामने आए, जो अभी तक एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 37 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 398 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के 63,729 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 37,03,584 हो गई है जबकि 398 और लोगों की मौत होने से संक्रमण से राज्य में अब तक 59,551 लोगों की मौत हो चुकी है।

इससे पहले राज्य में 11 अप्रैल को सर्वाधिक 63,294 नए मामले सामने आए थे। उसके बाद 15 अप्रैल को राज्य में 61,695 मामले आए थे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 45,335 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 30,04,391 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 6,38,034 हो गई है। मुंबई में संक्रमण के 8803 नए मामले सामने आए हैं और 53 लोगों की मौत हुई है जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 5,62,207 और मृतकों की कुल संख्या 12,250 हो गई है। विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोविड-19 से ठीक होने की दर 81.12 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.61 प्रतिशत है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement