Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. अंतिम संस्कार में 200 लोगों के शामिल होने के बाद गांव में फैला कोरोना! मिले 66 पॉजिटिव, मचा हड़कंप

अंतिम संस्कार में 200 लोगों के शामिल होने के बाद गांव में फैला कोरोना! मिले 66 पॉजिटिव, मचा हड़कंप

जालना तहसील के खानपुरी गांव की आबादी 1700 है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी रहमानी शकील ने बताया, ‘‘26 नवंबर और तीन दिसंबर के बीच गांव में 66 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए।’’

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 04, 2020 10:09 IST
66 found corona positive after attending funeral । अंतिम संस्कार में 200 लोगों के शामिल होने के बाद - India TV Hindi
Image Source : PTI अंतिम संस्कार में 200 लोगों के शामिल होने के बाद गांव में फैला कोरोना! मिले 66 पॉजिटिव, मचा हड़कंप (Representational Image)

जालना. देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए महाराष्ट्र से अब हालात कुछ सुधरे हैं, लेकिन कई जगहों पर लोग अब भी लापरवाही बरतते  हुए नजर आ रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है महाराष्ट्र के जालना जिले के खानपुरी गांव से। यहां पिछले एक सप्ताह में 66 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के कारण दहशत फैल गयी है।

जालना तहसील के खानपुरी गांव की आबादी 1700 है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी रहमानी शकील ने बताया, ‘‘26 नवंबर और तीन दिसंबर के बीच गांव में 66 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए।’’

उन्होंने बताया कि एक दिसंबर को 35 ग्रामीणों में संक्रमण की पुष्टि हुई। एक अन्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 25 नवंबर को गांव के करीब 200 लोग एक अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे जहां पर लोगों ने कथित तौर पर कोविड-19 संबंधी हिदायतों का पालन नहीं किया, इसके बाद गांव में संक्रमण के मामले बढ़ने लगे।

शकील ने बताया, ‘‘हमने जालना में कोविड-19 निर्दिष्ट अस्पताल में सभी 66 मरीजों को भर्ती कराया है।’’ जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,100 से ज्यादा मामले हैं और 323 मरीजों की मौत हो चुकी है। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement