Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्रा में आज रात से बाहर निकलने के लिए पास जरूरी, DGP का ऐलान

महाराष्ट्रा में आज रात से बाहर निकलने के लिए पास जरूरी, DGP का ऐलान

महाराष्ट्रा के डीजीपी संजय पांडे ने बुधवार को ऐलान किया कि राज्य में घर से बाहर निकलने के लिए पास जरूरी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 14, 2021 18:58 IST
महाराष्ट्रा में आज रात से बाहर निकलने के लिए पास जरूरी, DGP का ऐलान- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्रा में आज रात से बाहर निकलने के लिए पास जरूरी, DGP का ऐलान

मुंबई: महाराष्ट्रा के डीजीपी संजय पांडे ने बुधवार को ऐलान किया कि राज्य में घर से बाहर निकलने के लिए पास जरूरी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "राज्य सरकार ने जो सख्त गाइडलाइन्स जारी की हैं, हम उसका पालन कराएंगे। सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालू रहेंगे, बस, लोकल सब चलेंगीं। जो इमरजेंसी सेवा वाले लोग हैं, वह चलेंगे। बिना किसी कारण लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। लोगों को आवाजाही के लिए जरूरी पास लेना होगा।"

डीजीपी संजय पांडे ने कहा, "राज्य में धारा 144 लागू रहेगी। इसलिए, पांच से ज़्यादा लोगों के एक जगह पर इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी। डिप्लॉयमेंट में होम गार्ड से लेकर सभी पुलिस और एसपीएफ की 22 कंपनी तैनात रहेंगी।" उन्होंने कहा कि हमारी 13000 पुलिस फोर्स तैनात रहेंगी। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की भी अपील की। उन्होंने कहा, "मेरी सभी से अपील है कि मास्क पहनें।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जो सख्त नियम इन 15 दिनों के लिए बनाए गए हैं, अगर लोग उनका सख्ती से पालन करें तो कोरोना को रोकने में कामयाबी मिलेगी।" संजय पांडे ने कहा, "रोज की जरूरत या आवश्यक वस्तु की सभी दुकानें खुली रहेंगी। निजी वाहनों के लिए इस बार पास की जरूरत नहीं पड़ेगी। बहुत जरूरी जब तक न हो तब तक बाहर न निकलें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement