Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. साधुओं की हत्या: महाराष्ट्र पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई, पालघर में थाने के 3 और पुलिस कर्मी निलंबित

साधुओं की हत्या: महाराष्ट्र पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई, पालघर में थाने के 3 और पुलिस कर्मी निलंबित

महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और एक ड्राइवर की भीड़ द्वारा पीट—पीट कर की गई हत्या के मामले में महाराष्ट्र के गृह विभाग ने सख्त रुख अपनाया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 29, 2020 14:02 IST
Maharashtra Police- India TV Hindi
Maharashtra Police

महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और एक ड्राइवर की भीड़ द्वारा पीट—पीट कर की गई हत्या के मामले में महाराष्ट्र के गृह विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। प्रशासन ने पालघर में साधुओं की हत्या के मामले में 3 और पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इससे पहले मंगलवार देर रात इसी पुलिस स्टेशन के 35 पुलिस कर्मियों का एक साथ तबादला कर दिया गया था। बता दें कि पालघर में इसी महीने गुजरात जा रहे दो साधुओं को भीड़ ने देर रात घेर लिया था और फिर उनकी पीट पीट कर हत्या कर दी थी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिन तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया उसमे एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और 2 हेड कांस्टेबल है सभी कासा पुलिस स्टेशन से है। वही इस मामले में  2 इंस्पेक्टर पहले ही निलंबित किए गए थे। वहीं इस मामले की जांच कर रही सीआईडी ने पंचायत सदस्य काशीनाथ चौधरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। बता दें कि मृतकों की पहचान चिकने महाराज कल्पवृक्षगिरि (70), सुशीलगिरि महाराज (35) और चालक निलेश तेलगड़े (30) के रूप में की गई। 

इस मामले में 101 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देखमुख ने पिछले सप्ताह साफ किया था कि पालघर में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने के मामले के संबंध में गिरफ्तार किए गए 101 लोगों में से कोई भी मुस्लिम नहीं है और उन्होंने विपक्ष पर इस घटना को साम्प्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना के आठ घंटे के भीतर 101 लोगों को गिरफ्तार किया है। वे पड़ोस के जंगलों में भाग गए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement