पालघर: महाराष्ट्र के पालघर में एक वीडियो कॉल से हंगामा मच गया। दरअसल हुआ यूं कि परिवार वाले घर के जिस सदस्य को मरा जानकर दफना कर आए थे वह जिंदा निकला। शेख को कब्रिस्तान में दफना कर आने के बाद उसके एक दोस्त ने गलती से फोन पर शेख का नंबर दबा दिया और जब उधर से शेख ने ‘हैलो’ किया तो पैरों तले से जमीन खिसक गई। इस बात की सूचना जैसे ही उनके परिवारवालों को मिली तो वो खुशी से झूम उठे। हालांकि, जब पालघर की जीआरपी को इस मामले की जानकारी मिली तो वह भी हैरान रह गई।
जानिए पूरा मामला
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए मामला कुछ यूं बताया। पुलिस के मुताबिक, ऑटो रिक्शा ड्राइवर शेख रविवार को एक आश्रय गृह में ठहरा हुआ था। जहां, एक दोस्त ने उसे गलती से फोन कर दिया। जिसका जवाब देते हुए ड्राइवर ने बताया कि वह ठीक है। दोस्त के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 29 जनवरी को बोईसर और पालघर स्टेशनों के बीच पटरी पार करते समय रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसके बाद पालघर के एक व्यक्ति ने जीआरपी से संपर्क किया और दावा किया कि मृतक उसका भाई रफीक शेख है, जो दो महीने पहले लापता हो गया था, जिसके लिए परिवार ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
परिवार ने की शव की शिनाख्त
पालघर जीआरपी ने "मृत" व्यक्ति की पत्नी से संपर्क किया जो केरल में थी। अधिकारी ने बताया कि वह पालघर आई और शव की शिनाख्त भी की, जिसके बाद उसे परिवार को सौंप दिया गया। शव का चेहरा शेख से मिलता जुलता था इस वजह से उसके परिवार वाले पहचानने में धोखा खा गए। तीन दिन बाद शेख का अंतिम संस्कार कर उसे क्रबिस्तान में दफना दिया गया।
दोस्त ने किया वीडियो कॉल
शव को दफनाने के बाद पूरा परिवार गम में डूबा हुआ था कि इस बीच रफीक शेख का अपने दोस्त के पास वीडियो कॉल आया। उसका दोस्त उसे जिंदा देखकर हैरान रह गया। दोस्त ने यह बात फौरन शेख के परिवार को बताई जिसे सुनते ही परिवार को लोग हैरान के साथ-साथ खुश भी हुए। दरअसल जिस शख्स को दफनाया गया था वह शेख नहीं कोई और था। दोनों के बीत बातचीत का वीडियो कॉल सोशल मीडिया पर वायरल है। वहीं, पुलिस अज्ञात मृत व्यक्ति (जिसे दफनाया गया) के परिजनों का पता लगाने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें-
- श्मशान घाट जाते ही जिंदा हो गया शख्स, सुनाई अपनी मौत की अजीबोगरीब कहानी
- नोएडा में पेड़ से टकराते ही धू-धू कर जलने लगी मर्सिडीज, दरवाजा लॉक होने से जिंदा जला मैनेजर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शेख कुछ महीने पहले कुछ कारणों से परिवार को छोड़कर चला गया था। परिवार के तलाशने के बाद जब उसका कुछ अता-पता नहीं चला तब परिवार ने पुलिस स्टेशन में उसके गायब होने का मामला दर्ज कराया था।