नासिक. महाराष्ट्र के नासिक से बड़ी खबर है। यहां के एक अस्पताल में ऑक्सीजन का टैंक लीक हो गया है, जिस वजह से पूरे इलाके में ऑक्सीजन फैल गई है। बताया जा रहा है कि ये घटना नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में आज सुबह 11 बजे बजे हुई, जिसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम लीकेज को रोकने के लिए पहुंची। बताया जा रहा है कि अब लीकेज को रोक दिया गया है लेकिन इस दौरान बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन लीक हो गई है।
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 62,097 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39,60,359 हो गई। इसके अलावा 519 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 61,343 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आज 54,224 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई। जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 32,13,464 हो गई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 6,83,856 हो गई है।
मुंबई में संक्रमण के 7,192 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,94,059 हो गई है। इसके अलावा 34 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 12,446 तक पहुंच गई है।