Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Ovala-Majiwada Election Results: ओवला माजीवाड़ा सीट का रिजल्ट घोषित, जानिए किसे मिली जीत

Ovala-Majiwada Election Results: ओवला माजीवाड़ा सीट का रिजल्ट घोषित, जानिए किसे मिली जीत

Ovala-Majiwada Election Results: ओवला माजीवाड़ा सीट का रिजल्ट घोषित हो गया है। यहां पर शिवसेना (शिंदे गुट) को बड़ी जीत हासिल हुई है। शिवसेना (उद्धव गुट) को एक लाख से ज्यादा वोटों से हार मिली है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 21, 2024 19:49 IST, Updated : Nov 23, 2024 20:17 IST
ओवला मजीवाड़ा चुनाव रिजल्ट 2024
Image Source : INDIA TV ओवला मजीवाड़ा चुनाव रिजल्ट 2024

Ovala-Majiwada Election Results: ठाणे जिले की ओवला माजीवाड़ा सीट का रिजल्ट घोषित हो गया है। शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार प्रताप बाबूराव सरनाइक ने एक लाख 8 हजार 158 वोटों से जीत दर्ज की है। शिवसेना (उद्धव गुट) के उम्मीदवार नरेश मनेरा को 76 हजार से ज्यादा वोट मिले और वह दूसरे नंबर पर रहे। इस सीट पर तीनों सेना (शिवसेना शिंदे गुट, शिवसेना उद्धव गुट और मनसे आमने-सामने थे। यहां पर 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।  

चौथी बार चुनाव मैदान में हैं विधायक प्रताप बाबूराव सरनाइक

पिछले तीन चुनाव से यहां पर लगातार शिवसेना चुनाव जीत रही है। इस बार शिवसेना के दो धड़े हो चुके हैं और चुनाव मैदान में हैं। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना के प्रताप सरनाईक ने ओवला माजीवाड़ा में जीत हासिल की थी। कांग्रेस के विक्रांत भीमसेन चव्हाण को 33,585 वोट के साथ दूसरे नंबर पर थे। 2019 के चुनाव में सरनाइक ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रांत भीमसेन चव्हाण को 84,000 से अधिक वोटों से हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की थी।

प्रताप बाबूराव सरनाइक लगातार तीन बार दर्ज कर चुके हैं जीत

2009 में परिसीमन के बाद ओवला-माजीवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार प्रताप सरनाईक विधायक चुने गए थे। 2014 में सरनाईक ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए भाजपा उम्मीदवार संजय पांडे को 10,906 वोटों से हराया। 2019 के चुनाव में सरनाइक ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रांत भीमसेन चव्हाण को हराया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement